Homeमध्यप्रदेश मंडी भावTODAY CURRENT AFFAIRS : मोदी जी ने डॉ बी आर अम्बेडकर जी...

TODAY CURRENT AFFAIRS : मोदी जी ने डॉ बी आर अम्बेडकर जी को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

TODAY CURRENT AFFAIRS :

                                               6 दिसम्बर को भारत रत्‍न डॉक्‍टर भीमराव आम्‍बेडकर को उनके 67वें महापरिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्र उनको श्रद्धांजलि दे रहा है। इस प्रोग्राम में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी थे। इन्होने नई  दिल्‍ली में संसद भवन परिसर में बाबा साहे‍ब आम्‍बेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 उन्‍होंने राष्‍ट्र की अनुकरणीय सेवा के लिए डॉ. आंबेडकर को याद किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के

महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

wp5767686
TODAY CURRENT AFFAIRS
डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के बारे में जानकारी :

डॉ अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था। बाबासाहेब के नाम से जाने जाने वाले, उन्होंने देश में दलितों के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए लड़ाई लड़ी, अस्पृश्यता के सामाजिक संकट को खत्म किया और लैंगिक समानता को बढ़ावा दिया।

6 दिसंबर 1956 को अम्बेडकर जी का निधन हुआ था। संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर बड़े समाज सुधारक और विद्वान थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन जातिवाद को खत्म करने और गरीब, दलितों, पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अर्पित किया।डॉ भीमराव जी का बचपन की प्राथमिक शिक्षा दापोली और सतारा में हुआ। 1907 में बंबई के एलफिन्स्टोन स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की। बड़ौदा नरेश सयाजी राव गायकवाड की फेलोशिप पाकर भीमराव ने 1912 में मुबई विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा पास की। संस्कृत पढने पर मना करने पर उन्होंने  फारसी भाषा लेकर उत्तीर्ण हुये।

AMBEDKAR
TODAY CURRENT AFFAIRS

सन 1915 में उन्होंने स्नातकोत्तर उपाधि की परीक्षा पास की। इसके लिए उन्होंने अपना शोध ‘प्राचीन भारत का वाणिज्य’ लिखा था। उसके बाद सन 1916 में कोलंबिया विश्वविद्यालय अमेरिका से ही उन्होंने पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की।  डॉ. अम्बेडकर को कोलंबिया विश्वविद्यालय ने एल.एलडी और उस्मानिया विश्वविद्यालय ने डी. लिट्. की मानद उपाधियों से सम्मानित किया गया था। डॉ. अम्बेडकर वैश्विक युवाओं के लिये प्रेरणा बन गये है ,क्योंकि उनके नाम के साथ बीए, एमए, एमएससी, पीएचडी, बैरिस्टर, डीएससी, डी.लिट्. आदि कुल 26 उपाधियां जुडी है।

mahanirvan
TODAY CURRENT AFFAIRS

Electric Nano Launch 2022 :- नए अंदाज में नए लुक और सस्ते दाम में नैनो इलेक्ट्रिक कार मार्केट में खलबली मचाने 200 किमी की जबरदस्त रेंज के साथ आ गई है !

Tata Blackbird Supercar:- भारत की सड़को पर उड़ेंगी टाटा की काली चिड़िया टाटा लेकर आये ब्लैकबर्ड कार !

Nokia Vitech Will Enter The Automobile Market 2023 :- नोकिया 2023 में लॉन्च करेंगा अपना फर्राटेदार फीचर वाला स्मार्टफोन !

PM KISAN UPDATE : मात्र 15 रुपए से कमाएं 6,000 रुपए जानिए कैसे कमा सकते हो ?

TODAY CURRENT AFFAIRS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular