Tmokc Of New Dayaben :- इस एक्ट्रेस के सिजलिंग अवतार को देख आप भी चौक जाएंगे! इस उम्र में भी करती है सोशल मीडिया पर राज तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ काॅमेडी शो हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। इस शो को फैंस बीते 15 सालों से देख रहे हैं। इस शो को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं, लेकिन बीते काफी वक्त से ‘तारक मेहता‘ के कई कलाकारों का शो को अचानक ही छोड़कर जाना दर्शकों को काफी खल रहा है। वहीं शो में हर किसी का रिप्लेसमेंट देखने के मिल रहा है, लेकिन अभी तक दयाबेन यानी दिशा वकानी का रिप्लेसमेंट नहीं आया। साल 2017 में जब से दिशा वकानी ने शो को छोड़ा है। तब से न उन्होंने शो में वापसी की न ही उनकी जगह कोई दूसरी एक्ट्रेस दया के रोल में आई।
दयाबेन के रोल के लिए अब इस एक्ट्रेस का नाम आया सामने
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन के रोल के लिए अब जिस एक्ट्रेस का नाम सामने आया है उसका नाम है काजल पिसल। बाॅम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस काजल पिसल दयाबेन के किरदार में नजर आएंगी। रिपोर्ट की मानें तो शो के निर्माता दया के रोल के लिए उनके नाम पर विचार कर रहे हैं। वहीं, सूत्रों की मानें तो ‘अगर काजल फाइनल हो जाती है, तो उसे अगले महीने से शूटिंग शुरू करनी होगी।’ फिलहाल अभी तक काजल ने शो का हिस्सा होने को लेकर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है।
कौन हैं काजल पिसल
एक्ट्रेस काजल पिसल की बात करें तो वो कुछ इस तरह, सीआईडी, बड़े अच्छे लगते हैं, एक हजारों में मेरी बहना है, साथ निभाना साथिया, उड़ान, नागिन 5, सिर्फ तुम जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में इन दिनों खबर है कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन दिया और वो सेलेक्स भी हो गई हैं।
काजल को वर्कआउट
काजल को वर्कआउट करना और घूमना-फिरना बेहद पसंद है। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। रियल लाइफ में काजल पिसल बेहद ग्लैमरस हैं, काजल की हर सोशल मीडिया पोस्ट उनकी ग्लैरमस लाइफ का सबूत है। टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल पिसाल ने ‘साथ निभाना साथिया’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘सिर्फ तुम’ जैसे शोज में लीड के तौर पर काम किया है।
Tmokc Of New Dyaben इस एक्ट्रेस के सिजलिंग अवतार को देख आप भी चौक जाएंगे! इस उम्र में भी करती है सोशल मीडिया पर राज