मनोरंजन

TMKOC नहीं रहे बबीता जी के जेठ,अय्यर पर टूटा दुखो का पहाड़ , कहा – मेरे पास शब्द नहीं

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahमें टीवी के सुपरहिट सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी के पति अय्यर उर्फ तनुज महाशब्दे के बड़े भाई प्रवीण महाशब्दे का निधन हो गया ह। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को देवास में किया गया।  इस घटना पर भावुक तनुज महाशब्दे ने कहा कि मेरी जिंदगी में बड़े भाई का बड़ा रोल था। माता-पिता से बढ़कर उन्होंने मेरी मदद की  वो भी एक एक्टर थे काम जानते थे इसलिए मुझे उन्होंने आगे बढ़ाया यह मेरे लिए बड़ी क्षति है  यह बयान  करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं

TMKOC   नहीं रहे बबीता जी के जेठ,अय्यर पर टूटा दुखो का पहाड़ , कहा - मेरे पास शब्द नहीं
TMKOC की बबीता जी के जेठ नहीं रहे ,अय्यर पर टूटा दुखो का पहाड़ , कहा – मेरे पास शब्द नहीं

53 साल के प्रवीण 10 वर्षों तक रंगमंच से जुड़े रहे और लोगों का मनोरंजन करते रहे वे महाराष्ट्र समाज के नवयुग नाट्य मंडल में कई कार्यक्रमों में दिखाई दिए। उन्होंने अपने छोटे भाई तनुज महाशब्दे यानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अय्यर को मनोरंजन की दुनिया में आगे बढ़ाया।  वे तुनज की जिंदगी में अहम भूमिका निभाते थे। भाई के निधन के बाद भावुक तनुज ने कहा कि बड़े भाई के सपोर्ट की वजह से ही मुझे बड़ा काम और बड़ा नाम मिला। बड़े भाई खुद कलाकार थे इसलिए उन्होंने मुझे इसी क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया।

TMKOC   नहीं रहे बबीता जी के जेठ,अय्यर पर टूटा दुखो का पहाड़ , कहा - मेरे पास शब्द नहीं
TMKOC नहीं रहे बबीता जी के जेठ,अय्यर पर टूटा दुखो का पहाड़ , कहा – मेरे पास शब्द नहीं
 तनुज ने बताया जिंदगी की सबसे बड़ी क्षति 

तनुज महाशब्दे ने अपने भाई के निधन को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा नुकसान बताया है सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भी अय्यर उर्फ तनुज महाशब्दे के घर पहुंचे। उन्होंने तनुज व उनके परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।  सोलंकी ने कहा कि प्रवीण महाशब्दे भी अभिनय करते थे।  वे हमें बीच में ही छोड़ गए. यह देवास के लिए समाज के लिए एक बड़ी क्षति है।

TMKOC   नहीं रहे बबीता जी के जेठ,अय्यर पर टूटा दुखो का पहाड़ , कहा - मेरे पास शब्द नहीं
TMKOC नहीं रहे बबीता जी के जेठ,अय्यर पर टूटा दुखो का पहाड़ , कहा – मेरे पास शब्द नहीं

बबीता जी के ऑन-स्क्रीन पति कृष्णन अय्यर के बड़े भाई का देवास में निधन हुआ और बीते दिन यानी 21 जनवरी 2023 को उनका अंतिम संस्कार हुआ। न्यूज 18 के मुताबिक, तनुज अपने भाई के निधन से बेहद दुखी हैं।  उनके पास अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करने के लिए कोई शब्द नहीं है। उनका कहना है कि उनके भाई की वजह से ही आज तनुज इंडस्ट्री में इतने पॉपुलर है।  उनकी वजह से तनुज को इंडस्ट्री में काम मिला। उनकी प्रेरणा की वजह से तनुज को भी एक्टिंग का चस्का लगा था।

यह भी पढ़े 

TMKOC Popatlal  की पत्नी की खूबसूरती के आगे फेल हैं बॉलीवुड की हसिनाए , इनकी लव मैरिज है 

TMKOC Iyar (अय्यर) पहले शो में राइटर थे ,खुबसूरत बबिता जी के पति बने ऐसे

TMKOC Mehta Sahab के हाथ से जाएगी नौकरी तो नहीं जा पाएंगे विदेश ,खेल बिगाड़ेगी पीली शर्ट,

TMKOC पोपटलाल के बदलने वाले है दिन 15 सालों बाद आ रही है मिसेस पोपटलाल श्याम पाठक ने खोला राज

TMKOC नहीं रहे बबीता जी के जेठ,अय्यर पर टूटा दुखो का पहाड़ , कहा – मेरे पास शब्द नहीं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button