मनोरंजन

TMKOC TRP तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होगी लापता किरदारों की वापसी, मेकर्स ने तैयार किया एक खास प्लान

tarak mehta ka ulta chasma : टेलीविजन का मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते 14 साल से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। शो में कलाकार दर्शकों के बीच इस तरह लोकप्रिय हो चुके हैं कि लोग इन्हें अपने परिवार का ही एक हिस्सा मानने लगे हैं। इस सीरियल के सभी कलाकार अपने किरदार में इस तरह डूब चुके हैं कि दर्शक इन्हें उनके असली नाम से नहीं बल्कि इनके किरदारों के नाम से जानता है। हालांकि, पिछले काफी समय में इस शो को कई कलाकार छोड़कर जा चुके हैं। ऐसे में शो के मेकर्स के लिए सबसे बड़ा चैलेंज ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से लोगों को जोड़े रखना और किसी भी तरह से शो की टीआरपी (trp) को बचाना है।

TMKOC TRP तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होगी लापता किरदारों की वापसी, मेकर्स ने तैयार किया एक खास प्लान

03 12 2021 tmkoclatestepisode
TMKOC TRP तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होगी लापता किरदारों की वापसी, मेकर्स ने तैयार किया एक खास प्लान

दिशा वकानी उर्फ दयाबेन

इन बीते कुछ दिनों में शो को कई कलाकार अलविदा कह चुके हैं। इन कलाकारों में शो में दया बेन का मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी, तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश और अंजली भाभी यानी नेहा मेहता भी शामिल हैं। दर्शकों को सभी के शो छोड़कर जाने से बहुत झटका लगा था। अभी इस शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने भी इसे अलविदा कहा है।

TMKOC TRP तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होगी लापता किरदारों की वापसी, मेकर्स ने तैयार किया एक खास प्लान

maxresdefault 2023 03 13T004336.478
TMKOC TRP तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होगी लापता किरदारों की वापसी, मेकर्स ने तैयार किया एक खास प्लान

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीआरपी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का साथ बीते कुछ महीनों में कई लोगों ने छोड़ दिया है, जिसके बाद इसकी टीआरपी में काफी गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन पिछले हफ्ते यह शो टीआरपी की दौड़ में एक बार फिर टॉप 10 में शोज में शामिल हो गया है।  ऐसे में मेकर्स के ऊपर इस रेटिंग को बरकरार रखने का खासा प्रेशर है, जिसके कारण वह कुछ भी करने को तैयार हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स जल्द से जल्द शो से गायब हुए कैरेक्टर्स की वापसी कराने में लगे हुए हैं। जी हां, सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स शो के मिसिंग कैरेक्टर्स को वापस लाने में जुट गए हैं।

40 Image 1
TMKOC TRP तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होगी लापता किरदारों की वापसी, मेकर्स ने तैयार किया एक खास प्लान

ऐसे में शो के मेकर्स के लिए सबसे बड़ा चैलेंज ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से लोगों को जोड़े रखना और किसी भी तरह से शो की टीआरपी को बचाना है। अब ऐसे में मेकर्स शो से गायब हुए सितारों को जल्द से जल्द वापस लाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़े
TMKOC TRP तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होगी लापता किरदारों की वापसी, मेकर्स ने तैयार किया एक खास प्लान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button