HomeमनोरंजनTMKOC ‘टप्पू’ ने ‘क्यों शो को कहा अलविदा,अफवाहों से उठा पर्दा राज...

TMKOC ‘टप्पू’ ने ‘क्यों शो को कहा अलविदा,अफवाहों से उठा पर्दा राज अनादकट बोले -मैं वापस आऊंगा

TMKOC तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 14 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो टीआरपी लिस्ट में बना हुआ है. शो के हर किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और ऐसे में जब कोई सितारा शो को अलविदा कहकर जाता है, तो दर्शक को बहुत उसकी कमी खलती हैं. इस बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट ने भी शो को छोड़ दिया है और इस खबर को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

 टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा किया है।  उन्होंने नोट में लिखा- ‘हेलो एवरीवन अब समय आ गया है। कि मैं सभी खबरों और बातों पर विराम लगा दूं और बता दूं कि अब मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से अलग हो गया हूं. मेरा कॉन्ट्रैक्ट आधिकारिक रूप से नीला फिल्म्स और तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ खत्म गो गया है।  ये एक अच्छी जर्नी थी, जिसमें बहुत कुछ सीखने को मिला. मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने इस जर्नी में मेरा सपोर्ट किया।

TMKOC spoiler
TMKOC ‘टप्पू’ ने ‘क्यों शो को कहा अलविदा,अफवाहों से उठा पर्दा राज अनादकट बोले -मैं वापस आऊंगा

राज ने लिखी दिल की बात

इसके आगे राज ने लिखा, ‘तारक मेहता की पूरी टीम, मेरे दोस्त, परिवार और आप सबका शुक्रिया, जिन्होंने टप्पू के रूप में मुझे प्यार दिया. आपका यही प्यार मुझे और अच्छा करने की प्रेरणा देता रहा है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम को उनके भविष्य के लिए बधाई देना चाहता हूं. मैं जल्दी ही वापस आऊंगा और आप सबको एंटरटेन करूंगा अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें।

14 12 2020 taarak 21165833
TMKOC ‘टप्पू’ ने ‘क्यों शो को कहा अलविदा,अफवाहों से उठा पर्दा राज अनादकट बोले -मैं वापस आऊंगा

 

 

काफी टाइम से नहीं आ रहे थे नजर

राज अनादकोट ने काफी समय पहले ही ‘तारक मेहता’ की शूटिंग करना बंद कर दिया था, लेकिन उनके शो को छोड़ने पर मुहर अब लगाई है. राज ने शो को छोड़ने के पीछे का कोई कारण तो नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि अपने करियर की ग्रोथ के लिए उन्होंने ये फैसला लिया है. राज ने शो में पहले टप्पू का किरदार निभा रहे भव्य गांधी को रिप्लेस किया था  वहीं, अब मेकर्स नए टप्पू की तलाश में जुट गए।

10 2020 2 19 14 34 38 thumbnail
TMKOC ‘टप्पू’ ने ‘क्यों शो को कहा अलविदा,अफवाहों से उठा पर्दा राज अनादकट बोले -मैं वापस आऊंगा

क्यों किया शो को अलविदा

बता दे की राज ने अनपे पोस्ट में इस बात का जिक्र नहीं किया है। की आखिर क्यों उन्होंने इस शो को अलविदा कहा जो फैन्स बेसब्री से जानना चाह रहा है हलाकि ऐसा कहा जा रहा है।  की करियर ग्रोथ के लिए राज ने ऐसा फैसला किया है। याद दिला दे की राज ने काफी पहले ही तारक मेहता के लिए शूट बंद कर दिया था और मेकर्स नए टप्पू की तलाश में जुट गए थे। बता दे की तारक मेहता का उल्टा चश्मा में राज ने भव्य गाँधी को रिप्लेस किया था ऐसे में अब नया टप्पू कोन होगा ये तो वक्त ही बताएगा।

 

ffff
TMKOC ‘टप्पू’ ने ‘क्यों शो को कहा अलविदा,अफवाहों से उठा पर्दा राज अनादकट बोले -मैं वापस आऊंगा

यह भी पढ़े 

taarak mehta ka ooltah chashmah (tmkoc) तारक मेहता के बाघा की रियल पत्नी है इतनी सुंदर की बबीताजी भी उनके सामने क्या है आइए जाने

TMKOC पोपटलाल के बदलने वाले है दिन 15 सालों बाद आ रही है मिसेस पोपटलाल श्याम पाठक ने खोला राज

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता की रीटा रिपोर्टर ने पीछे छोड़ दिया बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को, उनके इस लुक को देख सभी हुए दीवाने

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (tmkoc) शैलेश लोढ़ा ने क्यों छोड़ा था तारक मेहता के इस मनोरंजन शो को आइए जाने

चम्पक लाल की रियल पत्नी के सामने बबिता जी भी दिखेगी फीकी, तस्वीरें देखे

TMKOC ‘टप्पू’ ने ‘क्यों शो को कहा अलविदा,अफवाहों से उठा पर्दा राज अनादकट  बोले -मैं वापस आऊंगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular