Tmkoc Sonalika Joshi: ‘तारक मेहता’ में आचार-पापड़ बेचने वालीं ‘माधवी भाभी’ रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, photos वायरल
Tmkoc Sonalika Joshi : ‘तारक मेहता’ में आचार-पापड़ बेचने वालीं ‘माधवी भाभी’ रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, photos वायरल टीवी पर हम कई किरदारों को देखते हैं और उन्हें हम उन्हीं के नाम से जानते हैं। जैसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भिड़े भाई हों, जेठालाल हों या फिर माधवी भाभी उर्फ सोनालिका जोशी, इन्हें हम इसी रूप में देखना पसंद करते हैं और सीरियल के नाम से ही पहचानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीरियल में अचार पापड़ बनाने वालीं माधवी भाभी असल जिंदगी में बहुत ही स्टाइलिश हैं। रियल लाइफ में सोनालिका अपने ग्लैमरस अवतार से सबके होश उड़ाती दिखाई देती हैं।
टेलीविजन के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैन हैं तो आप माधवी भिड़े (Madhavi Bhide) के किरदार से न परिचित हों, ऐसा हो नहीं सकता। शो में लंबे समय से माधवी भिड़े का किरदार सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) निभाती आ रही हैं जो अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं।
‘तारक मेहता’ में आचार-पापड़ बेचने वालीं ‘माधवी भाभी’ रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, photos वायरल माधवी इस शो की शुरुआत में यानी 2008 से जुड़ी हुई हैं और उन्हें घर-घर में पहचाना जाने लगा है। आपको शो में तो सोनालिका पापड़-अचार बेचती साधारण गृहणी की तरह नज़र आती हैं लेकिन रियल लाइफ में उनके अंदाज़ बिलकुल जुदा हैं।
‘तारक मेहता’ में आचार-पापड़ बेचने वालीं ‘माधवी भाभी’ रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, photos वायरल
माधवी भाभी के यह फोटोशूट की तस्वीरें जिसने भी देखी वो विश्वास ही नहीं कर पाया कि टीवी पर साड़ी पहनने वाली और गजरा लगाने वाली माधवी भाभी असल जिंदगी में इतनी सिजलिंग हैं। ब्लैक कलर की ड्रेस के साथ ब्लू कलर का बड़ा सा फ्लॉवर लगाकर माधवी उर्फ सोनालिका ने अपने लुक को पूरा किया है।
वह कई मराठी सीरियल्स और टीवी कमर्शियल्स में भी काम किया है हालांकि उन्हें असली पहचान तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी भिड़े के किरदार से ही मिली है।
यह भी पढ़े
तारक मेहता मे की अंजली भाभी का लुक है सुपरहॉट, ग्लैमरस लुक देखकर फैंस उन पर फ़िदा
tarak mehta के भिड़े से टकराए पोपटलाल हिला डाली पूरी दुनिया,सेट पर फस गए बुरे अब होगा कलेश
Tmkoc Sonalika Joshi: ‘तारक मेहता’ में आचार-पापड़ बेचने वालीं ‘माधवी भाभी’ रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, photos वायरल