मनोरंजन

TMKOC Show Good News सुन्दर वीरा ने किया डियर जीजाजी से वादा ,सुन्दर वीरा लाएगा दया को वापस

TMKOC Show Good News सबकी प्यारी दया भाभी काफी लम्बे समय के बाद TMKOC में वापसी कर चुकी हैं। सुंदरवीरा खुद ने  अपनी डियर बहना को लेकर गोकुलधाम सोसाइटी पहुंच चुके हैं। अब बस इंतजार है कि दर्शको को दयाभाभी के दर्शन कब तक हो पाते है। TMKOC के दर्शको के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।

आप जिस घड़ी का बैचेनी से इंतजार कर रहे थे अब दया बेन वपस आ गई है। इस गुड न्यूज़ से गोकुलधाम सोसाइटी के सभी लोग खुशी से झूम उठते हैं। जेठालाल की ख़ुशी फुले नहीं समां रही है। यहां तक की बापूजी भी सोसाइटी के बाहर आ गए हैं, अपनी बेटी जैसी बहू का स्वागत करने के लिए।

TMKOC Show Good News सुन्दर वीरा ने किया डियर जीजाजी से वादा ,सुन्दर वीरा लाएगा दया को वापस

tarak mehta new dayaben 92055963
TMKOC Show Good News! सुन्दर वीरा ने किया डियर जीजाजी से वादा सुन्दर वीरा लाएगा दया को वापस

रुकिए जहां सुंदरलाल हों वहां कुछ गड़बड़ ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। तो TMKOC सीरियल में भी साफ दिख रहा है कि सुंदरलाल, जेठालाल को उस गाड़ी के पास जाने से रोक रहे हैं। जिसमें दयाबेन के बैठे होने का दावा किया जा रहा है।

जेठालाल बेताब है अपनी दया से मिलने के लिए और सुंदर हैं कि मान नहीं रहे, वो रोके जा रहे हैं। सुंदर कह रहे हैं कि दया खुद उतरेंगी गाड़ी से और सारे गोकुलधाम सोसाइटी वाले नजरें लगाए बैठे उस गाड़ी को देख रहे हैं।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में लौट रही हैं दिशा वकानी? ‘बाघा’ संग वायरल हुई ‘दयाबेन’ की फोटो, फैंस हुए खुश

https://www.mpmandibhav.com/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-taarak-mehtas-babita-ji-showed-bold-moves-in-front-of-the-camera-eyes-fixed-on-her-style/

81241519
TMKOC Show Good News! सुन्दर वीरा ने किया डियर जीजाजी से वादा सुन्दर वीरा लाएगा दया को वापस
दयाबेन की एंट्री TMKOC में हो चुकी है। पूरे 5 साल बाद सुंदरलाल अपनी बहना को अहमदाबाद से लेकर मुंबई पहुंच चुके हैं। आने वाले एपिसोड में आप देख पाएंगे की दयाबेन के आने की खुशखबरी सुंदरलाल पूरे सोसाइटी को दे रहे हैं।
जेठालाल तो सुंदर से गले मिल रहे हैं, उनसे रहा नहीं जा रहा कि वो बस जाकर किसी तरह दया से मिल लें।गोकुलधाम सोसाइटी के बाकी लोग भी दया भाभी के लिए आरती की थाल सजाए बैठे हैं। पूरे जोरो शोरो से टप्पू की मम्मी का स्वागत करने के लिए लोग बैचेन हैं।
maxresdefault 61 1
TMKOC Show Good News! सुन्दर वीरा ने किया डियर जीजाजी से वादा सुन्दर वीरा लाएगा दया को वापस
वैसे बता दें कि पिछले दिनों ही असित मोदी ने दयाबेन की TMKOC सीरियल में वापसी की घोषणा की थी। दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन भी लिए जा रहे थे, ऐसे में इतनी जल्दी TMKOC में किसी को कास्ट करना, फैंस के लिए ये विश्वास करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है।
वर्ष 2017 तक TMKOC शो में दयाबेन का रोल निभाने वाली दिशा वकानी ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है, जिसके बाद उनकी वापसी की खबरों पर तो विराम लग गया है।
ALSO READ –
TMKOC Show Good News सुन्दर वीरा ने किया डियर जीजाजी से वादा ,सुन्दर वीरा लाएगा दया को वापस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button