TMKOC Sachin Shroff 2nd Marriage: TMKOC जैसे पॉपुलर शो और ‘गुम है किसी के प्यार में’ जैसे शो में दिखने वाले कलाकार सचिन श्रॉफ ने 25 फरवरी को दूसरी शादी के बंधन में फिर बँध चुके है, सचिन श्रॉफ की नई दुल्हनिया का नाम चांदनी है, दुल्हन की खास बात ये है की वो बहुत ही सीधी और दरिया दिल की है। सबसे बड़ी ख़ुशी की बात ये है की सचिन श्रॉफ की सिस्टर की फ्रैंड अब उनकी भाभी बन गयी है।
Dulhaniya wedding dress
सचिन श्रॉफ ने अपनी दूसरी शादी में ऑरेंज कलर की शेरवानी पहने नज़र आये, जिसमें वह परफेक्ट हस्बेंड लग रहे थे, बात की जाये दुल्हनिया की खूबसूरती की तो दुल्हन चांदनी ने ब्लू कलर का हैवी एंब्रॉयडर्ड लहंगा पहना था, जिसे ऑरेंज कलर की खूबसूरत चुन्नी से स्टाइल किया था, जिसके साथ गोल्डन हैवी ज्वेलरी के साथ दुल्हन की खूबसूरती पे चार चाँद लग गए थे, चोकर के साथ लॉन्ग नेकलेस, झुमके, मांग टीका और चूड़ी-कलीरों के साथ उनका दुल्हनिया वाला लुक फिट बैठ रहा था।
Sachin Shroff Wedding Full Enjoy To TMKOC Show Team
नए जोड़े को बधाई देने पहुंचे TMKOC ‘अंजलि भाभी उर्फ़ सुनैना’ और ‘बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता’ और साथ ही भिड़े मास्टर की बेटी ‘सोनू उर्फ़ पालक सिंधवानी’ भी पहुंची थी, साथ ही ‘गुम है किसी के प्यार में’ “GHKKPM” शो की कास्ट ने सचिन श्रॉफ की शादी में पहुंचकर बधाई दी।
सचिन श्रॉफ की शादी में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ TMKOC की टीम भी शामिल हुई, इस वक्त वह इसी शो में मेहता साहब का रोल निभा रहे हैं।
TMKOC में मेहता साहब का रोल निभाने वाले सचिन श्रॉफ की शादी में शो की पूरी कास्ट ने दूल्हे वाले बनकर फुल एन्जॉय किया।