HomeमनोरंजनTMKOC पोपटलाल के बदलने वाले है दिन 15 सालों बाद आ रही...

TMKOC पोपटलाल के बदलने वाले है दिन 15 सालों बाद आ रही है मिसेस पोपटलाल श्याम पाठक ने खोला राज

TMKOCतारक मेहता का उल्टा चश्मा आजकल सुर्खियों में आया हुआ है। मिसेस पोपटलाल की भी सो में एंट्री होने वाली है ऐसे में पोपटलाल उर्फ श्याम पाठक अपने रोल को शो में आगे बढ़ते देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं।  मिसेस पोपटलाल की एंट्री पर श्याम पाठक ने रिएक्ट करते हुए कहा कि अब शो में पोपटलाल अकेला महसूस नहीं करेगा। शो में श्याम पाठक पोपटलाल की भूमिका अदा करते नजर आते हैं।

1008657 popatlal wedding
TMKOC पोपटलाल के बदलने वाले है दिन 15 सालों बाद आ रही है मिसेस पोपटलाल श्याम पाठक ने खोला राज

पोपटलाल की ख्वाहिश होने वाली है पूरी

हाल ही में श्याम पाठक ने मिसेस पोपटलाल के आने की न्यूज मीडिया में कन्फर्म की पोपटलाल तबसे अपनी लाइफ पार्टनर के आने का इंतजार कर रहे हैं। जबसे शो की शुरुआत हुई है। अब ऐसा लगता है मानों 14 साल बाद पोपटलाल की ख्वाहिश पूरी हो रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पोपटलाल उर्फ श्याम पाठक मिसेस पोपटलाल के शो में आने पर रिएक्शन दे रहे हैं।

popatlal 1
TMKOC पोपटलाल के बदलने वाले है दिन 15 सालों बाद आ रही है मिसेस पोपटलाल श्याम पाठक ने खोला राज

श्याम पाठक का कहना है कि मिसेस पोपटलाल जल्द ही गोकुलधाम सोसायटी में आने वाली हैं. अब पोपटलाल कभी भी अकेला महसूस नहीं करेंगे। श्याम पाठक ने कहा कि नए-नए किरदार आने वाले हैं। तो उसमें सबसे अहम जो है। मिसेस पोपटलाल यह मैं बता देता हूं आप लोगों को और हमारा पुरुष मंडल जो है। कुछ दिनों से थोड़ा सा अब्दुल शॉप पर जहां खाकर हम लोग मिलते थ रोज रात को तो थोड़ा अकेला महसूस करते थे। तो अब हमारे मेहता साहब कम से कम वापस लौट आए हैं। तो बड़े मजे करेंगे और अच्छा और पॉजिटिव फीलिंग के साथ आपको हंसाते रहेंगे.

14 12 2021 tkmoc n
TMKOC पोपटलाल के बदलने वाले है दिन 15 सालों बाद आ रही है मिसेस पोपटलाल श्याम पाठक ने खोला राज

श्याम पाठक ने आगे कहा कि जैसे हम आपको हंसाते थे। बिल्कुल उसी तरह एंटरटेन करेंगे और कहानी को आगे बढ़ाएंगे शो में अब पोपटलाल अकेला नजर नहीं आएगा बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सचिन श्रॉफ बतौर तारक मेहता नजर आने शुरू हुए हैं। शो में अपनी एंट्री को लेकर सचिन श्रॉफ ने कहा था कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा इंडिया का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला आयकॉनिक शो है। और मैं इस किरदार को मुझे देने के लिए शो के क्रिएटर असित कुमार मोदी का शुक्रिया अदा करता हूं। नीला फिल्म प्रोडक्शन्स को भी मैं धन्यवाद करना चाहता हूं। शो की पूरी स्टार कास्ट काफी वेलकमिंग रही. असित जी के साथ और पूरी टीम, क्रू मेंबर्स के साथ काम करना मेरे लिए अच्छाअनुभव रहा मैं तारक मेहता के किरदार संग इंसाफ करने की पूरी कोशिश करुँगा

यह भी पढ़े

TMKOCaarak Mehta ka Ooltah Chashmah की किरदार रोशन भाभी बॉलीवूड की दो बड़ी फिल्म मे नजर आई

taarak mehta ka ooltah chashmah (tmkoc) तारक मेहता के बाघा की रियल पत्नी है इतनी सुंदर की बबीताजी भी उनके सामने क्या है आइए जाने

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मे बाघा की बावरी जी की वापसी TMKOC मे बाघा की फिर से लव स्टोरी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah अब्दुल के दुकान की जानिए सच्चाई क्या ये 2-2 रेस्टोरेंट के है ये मालिक

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता की रीटा रिपोर्टर ने पीछे छोड़ दिया बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को, उनके इस लुक को देख सभी हुए दीवाने

TMKOC पोपटलाल के बदलने वाले है दिन 15 सालों बाद आ रही है मिसेस पोपटलाल श्याम पाठक ने खोला राज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular