TMKOC OF JETHALAL :- वाकई आलीशान बंगले में रहते हैं तारक मेहता के ‘जेठालाल’? अभिनेता ने बताया उनका बड़ा सच मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गड़ा इलेक्ट्रॉनिक के मालिक जेठालाल को तो आप बखूबी जानते होंगे। जी हां, वही जो अपने किरदार से लोगों के चेहरे पर हंसी ला देते हैं। जेठालाल का किरदार निभा रहे अभिनेता दिलीप जोशी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने ना सिर्फ टीवी की दुनिया में अपना नाम शीर्ष पर पहुंचाया है बल्कि फिल्मों में बेहतरीन काम किया है। उनके जेठालाल के किरदार से लोगों को इतना प्यार है कि अगर वो एक दिन भी शो में ना दिखे तो दर्शक सोशल मीडिया पर सवालों की झड़ी लगा देते हैं।
TMKOC OF JETHALAL वाकई आलीशान बंगले में रहते हैं तारक मेहता के ‘जेठालाल’? अभिनेता ने बताया उनका बड़ा सच
कई बार इन्हें लेकर फेक न्यूज भी सामने आई है। इसके बाद दिलीप ने आगे आकर उन पर समय रहते सफाई दी है बताया जाता है कि जोशी ने 2018 में एक भव्य बंगला खरीदा था, शो के निर्माताओं से मिलने वाले भारी वेतन को देखते हुए इस तरह की सुर्खियों पर आसानी से विश्वास किया जा सकता है। हालांकि, जोशी ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह भी इस बंगले को देखना चाहते हैं, जिसे करोड़ों का बताया जा रहा है।
TMKOC OF JETHALAL वाकई आलीशान बंगले में रहते हैं तारक मेहता के ‘जेठालाल’? अभिनेता ने बताया उनका बड़ा सच
साल 2008 में शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम करने का मौका मिला और इससे उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बना ली। इस शो के लिए दिलीप जोशी 16 अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं। शो में दर्शकों को अपना फैन बनाए रखने के पीछे सबसे बड़ा हाथ जेठालाल का है। शो की कहानी जेठालाल के ईर्द-गिर्द घूमती है। एक्टिंग के साथ-साथ दिलीप जोशी मिमिक्री के लिए भी बहुत फेमस है।
TMKOC OF JETHALAL वाकई आलीशान बंगले में रहते हैं तारक मेहता के ‘जेठालाल’? अभिनेता ने बताया उनका बड़ा सच
अभिनेता दिलीप जोशी की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उनकी पत्नी का नाम जयमाला है। वहीं, एक्टर के दो प्यारे-प्यारे बच्चे हैं बेटे का नाम रित्विक और बेटी का नाम नियति है। एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह जब थिएटर किया करते थे तो उस वक्त उनकी दिलचस्पी एक्टिंग की तरफ ज्यादा होने लगी। उन्होंने इसकी वजह से अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। इस पर उन्होंने मलाल जताते हुए कहा कि काश मैंने पढ़ाई पूरी कर ली होती। लेकिन दर्शकों को इसका जरा भी मलाल नहीं हैं क्योंकि जेठालाल अपने दर्शकों को हंसाने के लिए दिल से अभिनय करते हैं।
यह भी पढे :-
TMKOC OF JETHALAL वाकई आलीशान बंगले में रहते हैं तारक मेहता के ‘जेठालाल’? अभिनेता ने बताया उनका बड़ा सच