tmkoc of ectress entry : तारक मेहता के दर्शकों के लिए आई है बड़ी खुशखबरी आने वाली है ये एक्ट्रेस जाने आगे की खबर इस शो में लगाएगी मनोरंजन का तड़का तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शो में जल्द ही एक नए चेहरे की एंट्री होने जा रही है। कुछ समय से यह शो लगातार चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में इस शो में दया बेन के किरदार की दोबारा वापसी की बात सामने आई थी। इस बात की जानकारी खुद शो के मेकर असित मोदी ने दी थी। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि इस किरदार में दिशा वकानी वापसी करेंगी या किसी नए चेहरे को मौका दिया जाएगा।
कौन कितनी बार बदला
read post : tarak mehta ka ulta chasma : तारक मेहता में जब बबीता जी ने जबरदस्ती बांधी जेठालाल को राखी, देखने लायक था टप्पू के पापा का हाल
इस सीरियल तारक मेहता (tarak mehta ka ulta chasma) में तारक मेहता का रोल पहले शैलेश लोढ़ा निभा रहे थे। लगभग 13-14 साल काम करने के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया और अब ये रोल सचिन श्रॉफ निभा रहे हैं। डॉक्टर हाथी के लिए 2 बार रिप्लेसमेंट हुई है। सोढ़ी के रोल के लिए 3 बार चेहरे बदले गए। मिसेज सोढ़ी के किरदार के लिए 2 बार, अंजलि मेहता के रोल के लिए 1 बार, सोनू के रोल के लिए 3 बार, नट्टू काका के रोल के लिए 1 बार, बावरी का चेहरा 1 बार बदला गया रीटा रिपोर्टर का फेस भी कई बार बदला जा चुका है।
tmkoc of ectress entry तारक मेहता के दर्शकों के लिए आई है बड़ी खुशखबरी आने वाली है ये एक्ट्रेस जाने आगे की खबर
घर-घर में फेमस हैं सारे किरदार
तारक मेहता (tarak mehta ka ulta chasma) के सभी किरदार जैसे जेठालाल, चंपकलाल, अय्यर, बबीता, आत्माराम भिड़े, माधवी भिड़े, गोगी, गोली, पोपटलाल… ये सारे नाम सुने सुने लग रहे हैं ना? लगे भी क्यों न ये देश के सबसे पॉपुलर सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma) के कैरेक्टर हैं और बच्चा हो या बूढ़ा इन कैरेक्टर्स से रूबरू है।भले ही शो में कई किरदारों के चेहरे लगातार बदल रहे हैं, लेकिन किरदार जैसे के वैसे ही हैं। ये शो आज भी उतना ही इंटेस्टेड है।
also read