TMKOC Of champk chacha : जब रोल के लिए सिर शेव करवाकर मुसीबत में पड़े बापूजी जानिए क्या हुआ था कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ulta Chasma) साल 2008 से प्रसारित हो रहा है। इस टीवी सीरियल में ना सिर्फ एक से बढ़कर एक कहानियां देखने को मिलती हैं बल्कि कई शानदार किरदार भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं। इन किरदारों में जेठालाल बने दिलीप जोशी से लेकर बापूजी बने अमित भट्ट और बबिता जी बनीं मुनमुन दत्ता तक शामिल हैं।आज हम इस सीरियल में बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट के बारे में ही बताने जा रहे हैं।
इस कॉमेडी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार नजर आते हैं जिनमें जेठालाल (Jethalal) बने दिलीप जोशी, चंपकलाल यानी बापूजी (Champaklal) बने अमित भट्ट और बबिता जी (Babita Ji) बनीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) मुख्य हैं। पिछले 15 सालों से प्रसारित हो रहे इस टीवी सीरियल ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं।आज इस टीवी सीरियल के मुख्य किरदारों में से एक अमित भट्ट (Amit Bhatt) से जुड़ा एक वाक्य हम आपको बताने जा रहे हैं।
अमित भट्ट इस टीवी सीरियल की शुरुआत से ही इससे जुड़े हुए हैं। TMKOC Of champk chacha जब रोल के लिए सिर शेव करवाकर मुसीबत में पड़े बापूजी जानिए क्या हुआ था जेठालाल और बापूजी की जोड़ी को आज भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है, हालांकि, बापूजी के अपने किरदार में जान फूंकने के चक्कर में अमित भट्ट कुछ ऐसा कर बैठे थे कि ‘सिर मुंडाते ही ओले पड़े’ वाली कहावत उन पर सच हो गई थी। असल में अमित भट्ट के किरदार को उम्रदराज और गंजा दिखाया जाना था, अपने किरदार में जान फूंकने के चक्कर में अमित भट्ट ने यह निर्णय लिया था कि वे असल में अपना सिर शेव करवाएंगे।
यह भी जाने :- https://www.mpmandibhav.com/taarak-mehta-ka-ooltha-chahmah-jethalal-will-again-get-a-big-blow-now-babita-ji-can-also-say-goodbye-to-the-show/
सिर मुड़वाना पड़ गया भारी
अमित ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’(Tarak Mehta Ka Ulta Chasma) के मेकर्स को भी मना लिया था।TMKOC Of champk chacha जब रोल के लिए सिर शेव करवाकर मुसीबत में पड़े बापूजी जानिए क्या हुआ था इसके बाद हर दूसरे-तीसरे दिन अमित भट्ट अपना सिर शेव करवाने लगे। यह सिलसिला पूरे 280 बार तक चला. हालांकि, इसी बीच बार-बार शेव करवाने के चलते अमित भट्ट को स्किन प्रॉब्लम हो गई थी।
डॉक्टर के पास जाना पड़ा
तारक मेहता के रोल में परफेक्शन लाने के लिए अमित ने एक दो बार नहीं बल्कि 283 बार अपने सिर को शेव किया था।इतनी बार सिर शेव करने के चलते अमित को गंभीर स्किन इन्फेक्शन हो गया था और उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा था। यहां डॉक्टरों ने अमित को सिर शेव ना करने की सख्त हिदायत दे डाली थी कहते हैं इसके बाद ही सीरियल के मेकर्स ने अमित को गांधी टोपी पहनाना शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़े
tarak mehta ka ulta chasma में नए तारक सचिन श्रॉफ ने लिए सात फेरे इकट्ठा हुए सारे TMKOC के सुपरकास्ट
TMKOC Of champk chacha जब रोल के लिए सिर शेव करवाकर मुसीबत में पड़े बापूजी जानिए क्या हुआ था