TMKOC Of Babita : जेठलाल और बबीताजी के इन तस्वीरों में देख फैन्स हुए शॉक्ड, शर्त लगा लीजिए दोनों को पहचान नहीं पाएंगे आप फिट बॉडी-कूल लुक जवानी में बहुत हैंडसम थे ‘जेठालाल तस्वीरें देख ‘बबीता जी’ का भी आ जाएगा दिल लंबे समय से टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में यूं तो सभी स्टार्स पॉपुलर हैं। लेकिन जेठालाल की फैन फॉलोइंग अलग लेवल पर है। शो में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर दिलीप जोशी जेठालाल बनकर 14 सालों से ऑडियंस को गुदगुदाने का काम कर रहे हैं।
तारक मेहता’ में अक्सर 53 साल के जेठालाल को कृष्णन अय्यर की वाइफ बबीता जी के साथ फ्लर्ट करते हुए देखा जाता है। पर्दे पर मोटा भाई बने जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। और अपनी जवानी के दिनों की तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। TMKOC Of Babita : जेठलाल और बबीताजी के इन तस्वीरों में देख फैन्स हुए शॉक्ड, शर्त लगा लीजिए दोनों को पहचान नहीं पाएंगे आप
एक बार दिलीप जोशी ने अपनी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की थीं। फोटो में दिलीप जोशी एकदम फिट एंड फाइन लग रहे थे। एक तस्वीर में दिलीप जोशी ने जींस-शर्ट के साथ डेनिम जैकेट पहना था। साथ ही हैट लगाया था। कूल पोज देते हुए दिलीप काफी हैंडसम लग रहे थे। उनकी ये तस्वीरें 1983 की है। भले ही दिलीप जोशी को ‘तारक मेहता’ से पहचान मिली है। लेकिन वह सलमान खान के साथ ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं। कौन’जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके है।
बबीता जी की खूबसूरती देख लट्टू हुए जेठालाल
बबीता जी (Babita Ji) ने अपने पति कृष्णन अय्यर (Krishnan Iyer) के साथ पार्टी में पहुंचीं। इस दौरान बबीता जी ने गोल्डन कलर की शिमरी ड्रेस पहनी थी. बालों को खुला छोड़ लाल लिपस्टिक लगाए बबीता जी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जैसे ही जेठालाल ने उन्हें देखा, वो गदगद हो गए। वह बार-बार बबीता जी की खूबसूरती की तारीफ करते नजर आए।
यह भी पढ़े
TMKOC Of Babita : जेठलाल और बबीताजी के इन तस्वीरों में देख फैन्स हुए शॉक्ड, शर्त लगा लीजिए दोनों को पहचान नहीं पाएंगे आप