TMKOC Nattu kaka घनश्याम नायक के बेटे ने दिया ऐसा रिएक्शन ,नये नट्टू काका (Nattu kaka) की एंट्री पर ,ये बात कही घनश्याम नायक के बेटे विकास नायक ने नए नट्टू काका (Nattu kaka) का रोल करने आए एक्टर किरण भट्ट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में नट्टू काका (Nattu kaka) का किरदार निभाकर घर-घर लोकप्रिय हुए, अभिनेता घनश्याम नायक का पिछलने साल निधन हो गया था।
विकास का हावभाव देखे नए नट्टू काका पर
विकास ने बताया मेरे पिता ने बहुत से गुजराती प्ले में काम किया था जो किरण जी ने प्रोड्यूस किए थे। उन्हें घड़ियों के एक अजीब सा लगाव था और उन्होंने मेरे पिता को कई बार घड़ियां गिफ्ट भी की थी। शो (TMKOC) में नए नट्टू काका (Nattu kaka) को देखकर बहुत से फैंस की मिली जुली फीलिंग्स रही होंगी लेकिन इस बात पर गौर करना जरूरी है कि आखिर घनश्याम नायक के बेटे विकास इस पर क्या सोचते हैं विकास ने बताया, ‘मुझे लगता है किरण भट्ट जी जिन्हें लाया गया है, वो शायद उस रोल के साथ न्याय कर पाएंगे जो ओरिजिनल मेरे पिता द्वारा निभाया जा रहा था।
शुभकामनाएं मैसेज करके दी
विकास ने बताया कि जब उन्हें ये रोल मिला तो उन्होंने मैसेज करके किरण भट्ट को शुभकामनाएं दी अब उस किरदार को किरण भट्ट कितनी खूबसूरती से निभा पाते हैं विकास पर्सनली किरण भट्ट उर्फ नए नट्टू काका (Nattu kaka) को जानते हैं और कई बार प्ले के सेट पर उनसे मिल चुके है।
यह भी पढ़े
TMKOC Babita ji Accident बबीता जी का हुआ एक्सीडेंट,पोस्ट शेयर करके बताया अपना हाल
TMKOC Nattu kaka घनश्याम नायक के बेटे ने दिया ऐसा रिएक्शन ,नये नट्टू काका की एंट्री पर ,ये बात कही