TMKOC Mehta Sahab के हाथ से जाएगी नौकरी तो नहीं जा पाएंगे विदेश ,खेल बिगाड़ेगी पीली शर्ट मेहता साहब के पास एक ही पीली शर्ट थी जो वह जल चुकी थी और दूसरी शर्ट अय्यर से मांग कर लाई थी मेहता साहब के ऑफिस को बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिलने के पूरे चांस हैं लिहाजा उनके बॉस ने कहा है कि मीटिंग के दौरान सभी पीली शर्ट पहने क्योंकि उनका फेवरेट कलर है।
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Episode
इस एपिसोड में मेहता साहब को नौकरी से हाथ धोना पढ़ सकता हैं मेहता साहब की किस्मत जेठालाल की तरह ही हो गई हैं। उनकी लाइफ में भी कुछ ना कुछ गड़बड़ होती रहती है। आलम ये है कि वो कुछ अच्छा करने जाते हैं लेकिन बात बनन के बजाय बिगड़ ही जाती है वो भी ऐसा कि बात उनकी नौकरी तक जा पहुंची है बस थोड़ी सी गड़बड़ और उनकी जॉब छिन सकती है।
हुई मैली पीली शर्ट
मेहता साहब के पास एक पीली शर्ट थी जो मेहता साहब ने जला दी और दूसरी पीली शर्ट जो उन्होंने अय्यर से मांगी थी वो भी हो गई हादसे का शिकार हुआ ये कि बन ठन कर घर से जाने के लिए निकले मेहता साहब को जेठालाल ने आवाज दी और सुनकर जैसे ही वो मुड़े तो साइकिल वाले से जा टकराए और गिरकर शर्ट को ख़राब कर दिया अब मेहता साहब गन्दी शर्ट को ऑफिस पहनकर नहीं जा सकते। उनके बॉस ने कहा है कि मीटिंग के दौरान सभी पीली शर्ट पहने क्योंकि उनका फेवरेट कलर है।
कॉन्ट्रैक्ट निकलेगा हाथ से तो टूर होगा कैंसिल
मेहता साहब के हाथ से निकल जायेगा कॉन्ट्रेक्ट जो प्रपोजल मेहता साहब ने भेजा था वो क्लाइंट को काफी पसंद आया जिससे मेहता साहब के बॉस काफी खुश हैं और उन्होंने तय किया है कि अगर कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट मिलता है तो वो तारक मेहता और अंजलि भाभी को यूरोप टूर पर कंपनी के बजट से भेजेंगे लेकिन लगता है की टूर कैंसिल होगा और साथ में नौकरी भी जाएगी
यह भी पढ़े
TMKOC Nattu kaka नये नट्टू काका की एंट्री पर ,घनश्याम नायक के बेटे ने दिया ऐसा रिएक्शन , ये बात कही
TMKOC Mehta Sahab के हाथ से जाएगी नौकरी तो नहीं जा पाएंगे विदेश ,खेल बिगाड़ेगी पीली शर्ट,