HomeमनोरंजनTMKOC Iyar (अय्यर) पहले शो में राइटर थे ,खुबसूरत बबिता जी के...

TMKOC Iyar (अय्यर) पहले शो में राइटर थे ,खुबसूरत बबिता जी के पति बने ऐसे

TMKOC Iyar (अय्यर) पहले शो में राइटर थे ,खुबसूरत बबिता जी के पति बने ऐसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गोकुलधाम सोसायटी में डॉक्टर , बिजनेसमैन ,शिक्षक के अलावा सांइटिस्ट तक रहते हैं और वो कोई नहीं बल्कि अय्यर हैं बबीता जी के पति जी हा वही बबीता जी जिन पर जेठालाल  फिदा रहते हैं लेकिन अय्यर के साथ उनकी खट्टी मीठी नोकझोक चलती ही रहती है। अय्यर का ये किरदार पिछले 14 सालों से तनुज महाशब्दे निभाते आ रहे हैं वो भी बखूबी। उनके अलावा इस किरदार में कोई और अब जच ही नहीं सकता। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तनुज इस शो में एक्टर बनने नहीं आए थे।

TMKOC Iyar (अय्यर) पहले शो में राइटर थे ,खुबसूरत बबिता जी के पति बने ऐसे
TMKOC Iyar (अय्यर) पहले शो में राइटर थे ,खुबसूरत बबिता जी के पति बने ऐसे

 

तनुज महाशब्दे शो के राइटर थे 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर थे लेकिन दिलीप जोशी को लगा कि अय्यर के रोल के लिए वो परफेक्ट होंगे। लिहाजा उन्होंने शो के निर्माता असित मोदी से बात की और उन्हें भी ये आइडिया अच्छा लगा। बस फिर तनुज से बात कर उन्हें भी इस किरदार को अदा करने के लिए राजी कर लिया गया और इस तरह बात बन गई।  तनुज को बबीता जी के पति की भूमिका निभाते हुए अब 15 साल हो चुके हैं। जेठालाल बबिता पर फिदा था लेकिन अय्यर के साथ इनकी खट्टी मीठी नोक झोक चलती ही रहती हैं।

TMKOC Iyar (अय्यर) पहले शो में राइटर थे ,खुबसूरत बबिता जी के पति बने ऐसे
TMKOC Iyar (अय्यर) पहले शो में राइटर थे ,खुबसूरत बबिता जी के पति बने ऐसे

 तनुज साउथ इंडियन नहीं हैं 

इस रोल को निभाने के लिए मुझमे बस यही एक खूब थी।  खैर जो भी हो लेकिन अपनी मेहनत से उन्होंने इस रोल को ना सिर्फ आइकॉनिक बना दिया बल्कि आज शो की कल्पना भी उनके बगैर नहीं की जा सकती। शो में भले ही वो सालों से साउथ इंडियन किरदार निभाते आ रहे हैं और वो इसमें पूरी तरह रच बस चुके हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वो असल में दक्षिण भारतीय नहीं हैं बल्कि मराठी परिवार से हैं।

यह भी पढ़े  

TMKOC Mehta Sahab के हाथ से जाएगी नौकरी तो नहीं जा पाएंगे विदेश ,खेल बिगाड़ेगी पीली शर्ट,

Tarak Mehta ka Ooltah Chasmah से दूर होते ही निर्देशक ने शुरू किया नया शो, ये एक्ट्रेस बनी लीड कास्ट अभिनेत्री जयश्री सोनी

TMKOC Nattu kaka नये नट्टू काका की एंट्री पर ,घनश्याम नायक के बेटे ने दिया ऐसा रिएक्शन , ये बात कही

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah जेठालाल बनने के बाद दिलीप जोशी की खुली किस्मत,अब करोड़ों रूपये के मालिक, जानिए कितना कमा लेते हैं दिलीप जोशी

TMKOC Iyar (अय्यर) पहले शो में राइटर थे ,खुबसूरत बबिता जी के पति बने ऐसे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular