TMKOC :Tarak Mehta में बागा की चुलबुली गर्लफ्रेंड ‘बावरी’ का नहीं देखा होगा ऐसा रूप ,हॉट फिगर और खूबसूरती के मामले में बबीता जी को दी मात कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज घर-घर में देखा जाता है। इस शो के हर किरदार अपने आप में बेहद खास हैं। हालांकि इसमें बहुत से किरदार ऐसे भी हैं जो कम दिखाई देते हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा है। इन्हीं में से एक है बावरी। वही बावरी जो हमेशा जेठालाल को गलत नामों से बुलाती रहती है और फिर कहती है गलती से मिस्टेक हो गई। बावरी शो में बाघा की गर्लफ्रेंड के रोल में है। बावरी का असली नाम मोनिका भदौरिया है। शो में इनका रोल भले ही छोटा है, लेकिन चुलबुली बावरी अपनी एक्टिंग के दम पर घर-घर में जानी जाती हैं।
शो में मोनिका का किरदार (Monica’s character in the show)
शो में मोनिका को बहुत चुलबुली लड़की रुप में दिखाया गया है, लेकिन असल जिंदगी में वह बहुत खूबसूरत हैं। शो में सिंपल सलवार सूट में दिखने वाली लड़की असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस है। (TMKOC) सोशल मीडिया पर उनकी बहुत सी तस्वीरें हैं, जिन्हें देखकर लोग दंग रह गए हैं। मोनिका मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं।
यह भी पढ़िए – माइलेज का बाप रफ्तार किंग TVS Sport का नया अवतार हुआ लॉन्च ,झन्नाटेदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक देख Bajaj के छूटे पसीने
बावरी ने सोशल मीडिया पर की फोटो शेयर (Bawri shared photo on social media)
शो (TMKOC) में साधारण कपड़ों में नजर आने वाली बावरी असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। आइए आज हम आपको मोनिका के बारे में कुछ अजीबोगरीब बातें बताते हैं। इस तस्वीर में वह न सिर्फ खूबसूरत लग रहीं हैं, बल्कि बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी ऐसी ढेरों तस्वीरें हैं, जिन्हें दखकर हर किसी की आंखे खुली रह गईं हैं।
खूबसूरती के मामले में बबीता को छोड़ा पीछे (Left Babita behind in terms of beauty)
मोनिका मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। मोनिका आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैंस भी उनकी तस्वीरों को खूब पसंद करते हैं। फैंस उनकी हर फोटो पर खूबसूरत, हॉट कमेंट्स करते रहते हैं। इस वजह से मोनिका की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। (TMKOC) यही वजह है कि मोनिका की तुलना सोशल मीडिया पर बबीताजी यानी मुनमुन दत्ता से की जा रही है।