HomeमनोरंजनTMKOC :कड़ी मेहनत के बाद आख़िरकार पोपटलाल को मिली अपनी सपनो की...

TMKOC :कड़ी मेहनत के बाद आख़िरकार पोपटलाल को मिली अपनी सपनो की रानी ,इस हसीना संग हुआ रिश्ता पक्का

TMKOC :कड़ी मेहनत के बाद आख़िरकार पोपटलाल को मिली अपनी सपनो की रानी ,इस हसीना संग हुआ रिश्ता पक्का TMKOC :आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका इंतजार पोपटलाल (Popatlal) सालों से कर रहे थे. ना जाने कितने ही टोटके आजमाने के बाद नाम बदलने का टोटका रंग ला ही गया और उनकी शादी अब बस पक्की ही समझो. सपना संग उनका शगुन हो चुका है यानि दोनों का रिश्ता एकदम पक्का है जिसे लेकर पोपटलाल के पांव जमीन पर टिक ही नहीं रहे. अब बस शादी की शहनाई गोकुलधाम में बजने ही वाली है.

पोपटलाल बने मेहता साहब के रिश्तेदार

tarak mehta
TMKOC :कड़ी मेहनत के बाद आख़िरकार पोपटलाल को मिली अपनी सपनो की रानी ,इस हसीना संग हुआ रिश्ता पक्का

TMKOC में पहले पोपटलाल ने कल्पना को शादी के लिए चुना था क्योंकि कल्पना की तरफ से ही रिश्ते की पहल हुई थी और हां भी सबस पहले कल्पना ने ही की थी लेकिन लगता है कि पोपटलाल की किस्मत में कल्पना नहीं बल्कि सपना का साथ लिखा था तभी तो कल्पना संग शगुन विधि के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि खुद ही ये रिश्ता टूट गया. खैर जो हुआ सो हुआ लेकिन सपना संग पोपटलाल के रिश्ते में किसी तरह की कोई अड़चन नहीं है. दोनों ही एक दूसरे को पसंद कर चुके हैं और तो और वो अंजलि और तारक मेहता के रिश्तेदार भी हैं. ऐसे में अब पोपटलाल भी मेहता साहब के रिश्तेदार बन चुके हैं.

यह भी पढ़िए – ऑटोमोबाइल सेक्टर में आग लगाने आई Maruti Suzuki की चमचमाती नयी Baleno कार ,कातिलाना लुक और दमदार पावर इंजन के साथ धड़ाधड़ खरीद रहे लोग

क्या सपना पोपटलाल से करेगी सादी

 

pjimage 2022 01 05T154708.243
TMKOC :कड़ी मेहनत के बाद आख़िरकार पोपटलाल को मिली अपनी सपनो की रानी ,इस हसीना संग हुआ रिश्ता पक्का

ऐसे में अंजलि भाभी ने सपना को फोन लगाया. अब सपना असल बात को जान कैसे रिएक्ट करेगी? ये चिंता का विषय है. आने वाले एपिसोड में अंजलि भाभी सपना को बताएगी कि प्यारेलाल का असली नाम पोपटलाल है. हाल ही में उसने बदला है. अब फोन पर अंजलि भाभी की बात के बाद एकाएक शांति हो जाएगी. इस दौरान गोकुलधाम सोसाइटी के लोग भी चुप खड़े सुनते रहेंगे और सपना के रिएक्शन का वेट करेंगे. तभी सपना जोर से बोलेगी, तो क्या हुआ. इसके बाद सब राहत की सांस लेंगे और पोपट की सगाई की तैयारियां शुरू होंगी.

यह भी पढ़िए – B.Ed शिक्षक बनने के लिए प्राप्त की गयी बीएड डिग्री हुई बेकार अब न्यूनतम योग्यता में हो गया बड़ा बदलाव जाने पूरी डिटेल्स 

पोपटलाल को लेकर कहानी में और ट्विस्ट

पोपटलाल की शादी हो और कहानी में ट्विस्ट ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है भला। सब कुछ तैयारी होने के बाद पुरी जी शादी के पहले अपनी बेटी के बारे में गोकुलधाम सोसाइटी के लोगों को एक ऐसी बात बताते हैं, जिसे सुनकर हर कोई हक्का-बक्का रह जाता है। पुरी जी बेटी प्रतीक्षा के बारे में खुलासा करते हुए बताते हैं कि उनकी बेटी की इससे पहले भी शादी हो चुकी है और वह तलाकशुदा है। जिसके बाद सेकेट्री आत्माराम भिड़े की पत्नी उनसे सवाल जवाब करती हैं कि ये बात उन्होंने उनसे पहले क्यों नहीं कही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular