HomeमनोरंजनTMKOC Actress तारक मेहता के ‘भीड़े भाई’ की बेटी है सोनू, रियल...

TMKOC Actress तारक मेहता के ‘भीड़े भाई’ की बेटी है सोनू, रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस, होश उड़ा देगा RED HOT अवतार ऐसा हैंअसित मोदी की ये एक्ट्रेस

TMKOC Actress एक्ट्रेस पलक सिधवानी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा से खूब पॉपुलैरिटी मिली है. पलक सिधवानी ने तारक मेहता के साथ-साथ कई विज्ञापनों में काम किया है. बता दें पलक सिधवानी ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज होस्टेज्स में भी काम किया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन का काफी पॉपुलर शो है। शो के सभी पात्र काफी मशहूर हैं। ऐसा ही एक पात्र है भीड़े भाई की बेटी सोनू का किरदार निभा रही हैं पलक सिद्धवानी। आइए देखें रियल लाइफ में कैसी हैं

तारक मेहता में भीड़े भाई की बेटी सोनू टप्पू सेना की अहम सदस्य है। उनकी एक्टिंग लोगों के चेहरे पर हंसी बिखेर देती है।पलक रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं। पलक सोशल मीडिया में काफी एक्टिव भी हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरें औऱ वीडियोज शेयर करती रहती हैं। पलक सिद्धवानी का हर अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आता है।बता दें कि पलक सिद्धवानी पिछले करीब 3 साल से तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा हैं। असित मोदी ने उन्हें शो का हिस्सा बनाया है।

 

pjimage 2021 06 28T115506.120
TMKOC Actress तारक मेहता के ‘भीड़े भाई’ की बेटी है सोनू, रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस, होश उड़ा देगा RED HOT अवतार ऐसा हैंअसित मोदी की ये एक्ट्रेस

पलक सिधवानी की बोल्ड तस्वीरें वायरल 

पलक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के को-एक्टर्स के साथ बेहतरीन बॉन्ड शेयर करती हैं। और वो उनके साथ अकसर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती दिख जाती हैं। पलक सिंधवानी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जरिए अपनी अलग पहचान बना ली है। उन्हें भिड़े भाई की बेटी ‘सोनू’ के रोल में लोगों ने खूब पसंद किया है। पलक सिंधवानी सोशल मीडिया पर धमाकेदार फैन फॉलोइंग इंजॉय करती हैं। और उनसे लगातार जुड़ी रहने के लिए दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती है। पलक घूमने की शौकीन हैं। और अलग-अलग लोकेशन पर जाकर अपनी सीधी-सादी इमेज से अलग बोल्ड और सिजलिंग लुक में दिखाई दे जाती है। पलक सिंधवानी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पर्सनल लाइफ की झलक भी फैंस के साथ साझा करती दिखाई दे जाती हैं। पलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी इंस्टा रील्स के लिए भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। उनका ये अवतार इंटरनेट पर छाया रहता है।

बोल्ड लुक ने बनाया कायल

इससे पहले निधि भानुशाली ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की थीं। इन तस्वीरों में वो नैपकिन जितने कपड़े की सफेद ब्रालेट पहने नजर आईं थीं। इसके साथ ही उन्होंने ऑरेंज कलर की स्कर्ट कैरी की थी। इस दौरान उनकी हाॅटनेस ने हर किसी को दीवाना बनाया निधि भानुशानी ने इंस्टग्राम अपन अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वो अपने लुक से फैंस को हैरान करती दिख रही हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं की सोनू पिंक कलर का ट्यूब टाॅप और शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं। इस ड्रेस में उनकी बोल्डनेस बस देखते ही बन रही है। वहीं बालों में उन्होंने मल्टीकलर कर बैंड लगाया है। तस्वीर में सोनू के पैर पर बना हुआ उनका टैटू बेहद खूबसूरत लग रहा है। उनकी इस तस्वीर को अब तक काफी बार देख जा चुका है।

Nidhi Bhanushali
TMKOC Actress तारक मेहता के ‘भीड़े भाई’ की बेटी है सोनू, रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस, होश उड़ा देगा RED HOT अवतार ऐसा हैंअसित मोदी की ये एक्ट्रेस

निधि भानुशानी ने इंस्टग्राम अपन अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वो अपने लुक से फैंस को हैरान करती दिख रही हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं की सोनू पिंक कलर का ट्यूब टाॅप और शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं। इस ड्रेस में उनकी बोल्डनेस बस देखते ही बन रही है। वहीं बालों में उन्होंने मल्टीकलर कर बैंड लगाया है। तस्वीर में सोनू के पैर पर बना हुआ उनका टैटू बेहद खूबसूरत लग रहा है। उनकी इस तस्वीर को अब तक काफी बार देख जा चुका है।

 

 

04 05 2020 nidhitapu
TMKOC Actress तारक मेहता के ‘भीड़े भाई’ की बेटी है सोनू, रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस, होश उड़ा देगा RED HOT अवतार ऐसा हैंअसित मोदी की ये एक्ट्रेस

पलक सिधवानी का वर्कफ्रंट 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सोनू भिड़े उर्फ पलक सिधवानी ने तंगी के दिनों को याद करते हुए अपना दर्द बयां किया। उन्होंने बताया कि कैसे वह इस शो का हिस्सा बनने से पहले आर्थिक तंगी झेल चुकी थीं। एक समय था जब वह चंद रुपये के लिए भी परेशान रहती थीं और एक बार तो उन्होंने पैसे बचाने के लिए घर तक बदला था ताकि वह बचत करके गुजारा कर सके। साथ ही ये भी बताया कि जब उन्होंने अपने पिता को सोनू भिड़े रोल के बारे में बताया तो उनके पिता को यकीन नहीं हुआ कि उनकी बेटी को इतना बड़ा शो मिला है। आइए बताते हैं पलक सिधवानी ने क्या क्या बाते बताई। पलक सिधवानीने बताया कि वह वेब सीरीज होस्टेज के लिए काम कर रही थीं और एक दिन तारक मेहता के कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें काम करते हुए देखा। इसके बाद उन्होंने आईएमडीबी पर नाम चेक किया और मुझे मैसेज किया। मैंने दो दिन बाद मैसेज देखा और कहा कि मैं शो के लिए बहुत ज्यादा इंट्रस्टिड हूँ।

915253 nidhi bhanushali 1
TMKOC Actress तारक मेहता के ‘भीड़े भाई’ की बेटी है सोनू, रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस, होश उड़ा देगा RED HOT अवतार ऐसा हैंअसित मोदी की ये एक्ट्रेस

 

यह भी पढ़े .

TMKOC पोपटलाल के बदलने वाले है दिन 15 सालों बाद आ रही है मिसेस पोपटलाल श्याम पाठक ने खोला राज

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actor Wedding: तारक मेहता के शो मे काम करने वाली एक्टर ने की दूसरी शादी, देखे विडियो

TMKOC ‘टप्पू’ ने ‘क्यों शो को कहा अलविदा,अफवाहों से उठा पर्दा राज अनादकट बोले -मैं वापस आऊंगा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah इस वजह से नहीं हो रही दयाबेन का जानिए क्या है राज

TMKOC Actress तारक मेहता के ‘भीड़े भाई’ की बेटी है सोनू, रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस, होश उड़ा देगा RED HOT अवतार ऐसा हैंअसित मोदी की ये एक्ट्रेस

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular