Homeमध्यप्रदेश मंडी भावTitanic Ship Accident Mystery:टाइटेनिक जहाज के डूबने के 75 साल बाद मिला...

Titanic Ship Accident Mystery:टाइटेनिक जहाज के डूबने के 75 साल बाद मिला उसका मलबा,जानिए क्यों डूब गया था विश्व का सबसे बड़ा जहाज

Titanic Ship Accident MysteryTitanic Ship Accident Mystery: इतिहास के पन्नों में टाइटेनिक के एक्सीडेंट का हादसा एक ऐसी घटना के रूप में दर्ज है, जिसे आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा. ये दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि इसका मलबा भी कई साल बाद मिला था.

टाइटेनिक जहाज डूबने के 75 साल बाद मिला था उसका मलबा, लेकिन आज भी इन 6 रहस्यों से पर्दा नहीं उठ पाया
करीब 110 साल पहले 16 अप्रैल को टाइटेनिक के साथ हादसा हुआ और वो अंधेरी रात में एक हिमखंड से टकरा गया.

टाइटेनिक का नाम सुनते ही दिमाग में उसके एक्सीडेंट से जुड़ी कहानियां आती हैं. अक्सर लोग सोचते हैं कि जब टाइटेनिक डूबा होगा तो क्या हालात होंगे और किस तरह यह एक्सीडेंट हुआ होगा.

दरअसल, एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि उसका मलबा भी दुर्घटना के 75 साल बाद मिला था. टाइटेनिक के साथ हुए इस भयानक हादसे को लेकर काफी रिसर्च हुई, लेकिन करीब 110 साल बाद अभी भी कई रहस्यों से पर्दा नहीं उठा है. वे रहस्य अभी भी टाइटेनिक के साथ अटलांटिक महासागर में दफ्न हैं.

ऐसे में जानते हैं कि वो कौन-कौन से रहस्य हैं, जिनसे अभी भी पर्दा नहीं उठ सका है. साथ ही जानते हैं कि ये रहस्य किन-किन चीजों से जुड़े हैं और उनका पता लगने से क्या क्या फैक्ट सामने आ सकते हैं…

उस दिन क्या हुआ था?

पहले जानते हैं कि आखिर उस दिन हुआ क्या था. दरअसल, करीब 110 साल पहले 16 अप्रैल को टाइटेनिक के साथ हादसा हुआ और वो अंधेरी रात में एक हिमखंड से टकरा गया.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, उस वक्त टाइटेनिक की स्पीड 41 किलोमीटर प्रतिघंटा थी और वो इंग्लैंड के साउथम्पैटन से अमेरिका के न्यूयार्क की ओर बढ़ रहा था. जब सभी यात्री सो रहे थे, उसी वक्त जहाज हिमखंड से टकराया और ये एक्सीडेंट अटलांटिक महासागर में हुआ था.

Titanic Ship Accident Mystery:टाइटेनिक जहाज के डूबने के 75 साल बाद मिला उसका मलबा,जानिए क्यों डूब गया था विश्व का सबसे बड़ा जहाज
Titanic Ship Accident Mystery:टाइटेनिक जहाज के डूबने के 75 साल बाद मिला उसका मलबा,जानिए क्यों डूब गया था विश्व का सबसे बड़ा जहाज

images 2022 12 22T214706.036 images 2022 12 22T214650.632 images 2022 12 22T214614.379 images 2022 12 22T214608.274 images 2022 12 22T214603.014

सबसे बड़ा आश्चर्य तो इस बात से था कि जिस जहाज के लिए कहा जाता था कि वो कभी नहीं डूब सकता, वो कुछ ही पल में डूब गया और 1500 लोग इस हादसे में मारे गए. अब जानते हैं कि वो रहस्य कौन-कौन से हैं, जिनसे अभी तक पर्दा नहीं उठ सकता है.

बिना डूबने वाला जहाज कैसे डूबा?-

टाइटेनिक जैसे विशाल जहाज के लिए कहा जाता था कि वो डूब नहीं सकता था. बीबीसी की एक रिपोर्ट में एक्सपर्ट के आधार पर बताया गया है कि इंजीनियरिंग के लिहाज से देखें तो यह डिजाइन के आधार पर विकसित पहला जहाज था.

इसे खास तरह से बनाया गया था और उसमें खास बात ये थे कि पानी के लिए खास तरह से अलग कंपार्टमेंट बने थे, जिससे एक हिस्सा डूबने पर दूसरा हिस्सा बच सकता था. मगर फिर भी किस तरह से ये डूबा इस पर अभी भी स्पष्ट जानकारी आना बाकी है. कहा जाता है कि टक्कर काफी तेज थी, जिससे जहाज की मुख्य बॉडी की आधी लंबाई तक सुराख हो गया था.

क्या ब्लूबैंड बना एक्सीडेंट की वजह?- रिपोर्ट्स के अनुसार, अटलांटिक महासागर में तेजी से जहाज चलने पर एक सम्मान मिलता है, जिसका नाम ब्लू बैंड है.

कहा जाता है कि टाइटैनिक इसी सम्मान का हकदार था और क्या इसे पाने के लिए इसकी स्पीड तेज थी. बता दें कि टाइटैनिक पहली बार अपनी यात्रा पर निकला था और वो पूरी नहीं कर पाया. ऐसे में सवाल है कि क्या इसी के लिए इसकी स्पीड तेज थी.

मौत को लेकर कई तरह के सवाल? बता दें कि टाइनेटिक काफी विशाल था और इस एक्सीडेंट में करीब 1500 लोग मारे गए थे. ऐसे में अभी तक उनकी मौत और उनके लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते रहते हैं. उस दौरान लाइफ बोट कम होने जैसी चीजों और मौत के कारणों पर कई सवाल अभी भी बाकी हैं.

टाइटेनिक की स्पीड पर सवाल- कैप्टन स्मिथ के तेज स्पीड करने के पीछे के कारणों पर भी कई तरह के सवाल उठते हैं. कई लोग कहते हैं कि वे अटलांटिक को जल्दी क्रॉस करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने स्पीड तेज की थी. वहीं, कई रिपोर्ट में सामने आया है कि उन्होंने स्पीड इसलिए तेज की ताकि कोयला जल्द खत्म किया जाए.

Titanic Ship Accident Mystery:टाइटेनिक जहाज के डूबने के 75 साल बाद मिला उसका मलबा,जानिए क्यों डूब गया था विश्व का सबसे बड़ा जहाज
Titanic Ship Accident Mystery:टाइटेनिक जहाज के डूबने के 75 साल बाद मिला उसका मलबा,जानिए क्यों डूब गया था विश्व का सबसे बड़ा जहाज

ऐसे में स्पीड को लेकर कई सवाल उठते हैं.
शिप के दो टुकड़े होने का रहस्य- टाइटेनिक के दो टुकड़े हो जाने को लेकर भी कई तरह के सवाल हैं कि आखिर ये किस वजह से हुआ.

 

क्रू के पास दूरबीन क्यों नहीं थी?- टाइटेनिक के एक्सीडेंट को लेकर यह भी सवाल उठता है कि क्रू के पास दूरबीन क्यों नहीं थी. कहा जाता है कि अगर उनके पास दूरबीन होती तो वो काफी दूर पहले से खतरे को भाप सकते थे. इसके अलावा भी कई रहस्य हैं, जिन्हें लेकर अभी कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular