Tata punch का गेम बजाने आ रही है Hyundai की ये Luxury Car , बेहतरीन और धाकड़ इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी तूफान Hyundai की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं। भारतीय बाजार में टाटा पंच जैसी सस्ती और अच्छी एसयूवी को टक्कर देने के लिए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) भी आने वाले समय में अपनी माइक्रो एसयूवी हुंडई कैस्पर को पेश कर सकती है। स्पोर्टी लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस कैस्पर को ग्लोबल मार्केट में पहले ही पेश किया गया है और अब इसकी इंडियन मार्केट में एंट्री कराने की तैयारी है। कैस्पर का मुकाबला टाटा पंच जैसी छोटी एसयूवी के साथ ही सिट्रोएन सी3 जैसी हैचबैक से होगा। कैस्पर को 6-7 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।
देखने में कैसी होगी हुंडई कैस्पर
Hyundai Casper के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह 3.59 मीटर लंबी, 1.59 मीटर चौड़ी और 1.57 मीटर ऊंची होगी। K1 कॉम्पैक्ट कार प्लैटफॉर्म पर बेस्ड कैस्पर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्यूंदै वेन्यू से इंस्पायर्ड होगी, ऐसे में इसे बेबी वेन्यू भी कहा जाता है। कैस्पर के फ्रंट में सिंगल स्लेट ग्रिल, राउंड शेप हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और लोअर बंपर में एलईडी रिंग देखने को मिलेंगे। कैस्पर में अग्रेसिव बंपर, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट और वाइड एयर डैम लगा होगा।
Tata punch का गेम बजाने आ रही है Hyundai की ये Luxury Car , बेहतरीन धाकड़ इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी तूफान
कैस्पर में फीचर्स भी जानदार
कैस्पर में डुअल टोन रूफ टेल्स, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज और स्क्वैरिश व्हील आर्चेज के साथ ही चारों तरफ ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग देखने को मिलेंगी। वहीं, फीचर्स की बात करें तो कैस्पर में डुअल टोन इंटीरियर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, कीलेस एंट्री, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा और डुअल एयरबैग्स समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
पावरफुल इंजन और बेहतर ट्रांसमिशन
हुंडई कैस्पर के इंजन, पावर और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 1.1 लीटर और 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। जो कि 82 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। कैस्पर को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। हुंडई कैस्पर को इस साल फेस्टिवल सीजन में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़े
Mushroom Farming खेती मे कम पैसों से अधिक मुनाफा कैसे करे,सिर्फ इतने हजार लगे की कई बन गए करोड़पति
Best Smartwatch ये लुक और स्टाइल के मामले में सबको पीछे छोड़ देंगी, जानिए कीमत
Tata punch का गेम बजाने आ रही है Hyundai की ये Luxury Car , बेहतरीन धाकड़ इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी तूफान