चीते की रफ्तार से तेज़ ऑटोसेक्टर में खलबली मचाने आ गया Tata Sumo का नया अवतार ,बेहद कम कीमतों में Luxury फीचर्स के साथ मिलेगा तगड़ा पावर इंजन टाटा मोटर्स आज के समय में अपनी एसयूवी के लिए जानी जाती है। बहुत पहले ही टाटा ने अपनी सिएरा (Tata sierra) को लांच किया था, जो देश की पहली एसयूवी मानी जाती है। इसके अलावा कंपनी ने बहुत सी दमदार कारों लॉन्च किया है, जिसमें टाटा सुमो (Tata Sumo) का नाम शामिल है।
जानिए सेफ्टी फीचर्स के साथ माइलेज (Know Mileage With Safety Features)
इसके अलावा सेफ्टी के लिए Tata Sumo इसमें 6 एयरबैग, ABS , ADAS, चाइल्ड सेफ्टी लॉक और कई सेफ्टी फीचर्स मिलने वाला है। इसमें प्रयोग होने वाले सारे लाइट्स एलइडी होने वाले हैं। सभी का मानना है कि इसमें पहले जैसा ही 55 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाएगा और यह एसयूवी 15 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम होगी। भारत में इसकी कीमत ₹9 लाख से शुरू होकर ₹12 लाख तक जाएगी।
कार का डिजाइन (Car design)
Tata Sumo में आपको बहुत से नए बदलाव देखने मिलेंगे। सूमो की वापसी से बहुत से उपभोक्ता इस खबर से काफी खुश हैं। दोनों एसयूवी में 9-सीटर सेटअप मिलता है। आज भी कई कच्ची सड़को पर टाटा सूमो नजर आती है। इसके कोई मुकाबले में नहीं है।
क्या होगी कार की कीमत (what will be the price of the car)
अगर बात करें इस Tata Sumo अपकमिंग एसयूवी की कीमत के बारे में तो, बता दें कंपनी ने अभी तक इसके कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. हालंकि, कई ऑटो एक्सपर्ट्स के अनुसार बाजार में मौजूद कॉम्पीटीशन को देखते हुए सूमो को 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच अवेलेबल हो सकती है.
चीते की रफ्तार से तेज़ ऑटोसेक्टर में खलबली मचाने आ गया Tata Sumo का नया अवतार ,बेहद कम कीमतों में Luxury फीचर्स के साथ मिलेगा तगड़ा पावर इंजन
नए इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च होने की संभावना (Likely to be launched in new electric variants)
हमें सूमो Tata Sumo के इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में लॉन्च होने की संभावना से इंकार नहीं करना चाहिए। टाटा के पास Electric Vehicle बनाने का अनुभव है और Auto Expo में दिखाए गए सिएरा की अवधारणा के साथ, यह हमें टाटा सूमो ईवी की संभावना के लिए लाता है।