ग्रामीण अंचल में दबंगो और विधायकों की पहली पसंद Mahindra Bolero के किल्लर लुक ने करा धमाका ,ताबड़तोड़ फीचर्स और तगड़े पावर इंजन ने मचाया सड़को पर बवाल महिंद्रा ने सबसे पहले नए लोगो की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में मार्केट-ब्रेकिंग XUV700 के साथ की थी. वही लोगो नई स्कॉर्पियो एन के साथ पेश किया गया है और अब 2023 महिंद्रा बोलेरो पर भी यही लोगो मिल सकता है. यह उम्मीद की जाती है कि नई बोलेरो को भारतीय बाजार में कई अपडेट के साथ लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, इसका बॉक्सी लुक बरकरार रहेगा. भारतीय बाजार में बोलेरो लगभग दो दशकों से ग्राहकों की पसंद बनी हुई है.
Mahindra Bolero के बेहतरीन फीचर्स (Best Features of Mahindra Bolero)
Mahindra Bolero के पीतल की बात की जाए तो आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी ने अपनी इस कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ऊंचाई-समायोज्य ड्राइवर सीट और बिना चाबी वाली एंट्री शामिल है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर Mahindra Bolero डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स असिस्ट के साथ रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड माउंट मिलते हैं।
कार का क्लासिक डिजाइन (classic car design)
Mahindra Bolero मैं कंपनी द्वारा क्लासिक डिजाइन रखा गया है जो बाजारों में उपलब्ध अन्य कारों की तुलना में काफी अलग है। Mahindra Bolero का डिजाइन कुछ हद तक Mahindra Scorpio और Mahindra Thar से मिलता-जुलता माना जाता है जो पहले ही अपने बजट सेगमेंट और डिजाइन सीमेंट के भीतर काफी चर्चित और सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है।
यह भी पढ़िए – Betul News सोसायटी में ऑपरेटर की नौकरी का झांसा देकर आदिवासी युवाओं से 1 लाख रुपयों की ठगी, जाने डिटेल
ग्रामीण अंचल में दबंगो और विधायकों की पहली पसंद Mahindra Bolero के किल्लर लुक ने करा धमाका ,ताबड़तोड़ फीचर्स और तगड़े पावर इंजन ने मचाया सड़को पर बवाल
Mahindra Bolero की शोरूम प्राइस (Showroom Price of Mahindra Bolero)
इस बेहतरीन एमपीवी को महिंद्रा जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है जिसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू हो सकती है. भारतीय बाजार में ग्रामीण और शहरी इलाकों में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी महिंद्रा की बोलेरो है. बोलेरो, थार, स्कॉर्पियो, और एक्सयूवी700 जैसी SUVs के साथ महिंद्रा भारत की चौथे नंबर की सबसे ज्यादा पैसेंजर कार बेचने वाली कंपनी है.