देश की सबसे लोकप्रिय कार Maruti Alto 800 के धाकड़ लुक ने मार्केट में करी जबरदस्त एंट्री ,कम कीमतों में पावर फुल इंजन साथ मिलेंगे कई लग्जरी फीचर्स देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति के देश में सबसे लोकप्रिय मॉडल Maruti Alto ने नया रिकॉर्ड बनाया है। मारुति की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक लॉन्च से लेकर अबतक 35 लाख से ज्यादा Alto कारों की बिक्री हो चुकी है। देश में कोई भी कार इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पायी है। Alto देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।
अभी तक कितनी बिकी कार (how many cars sold so far)
मारुति की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक लगातार 14 सालों से (Maruti Alto 800) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है। कंपनी ने साल 2000 में Alto को लॉन्च किया था और 2008-09 में 10 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा छुआ था, इसके 7 साल बाद यानि 2015-16 में 30 लाख गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा पार हुआ था और अब 35 लाख का आंकड़ा पार हुआ है।
यह भी पढ़िए – Kharif Season Farming :खराब मौसम के चलते खरीफ सीजन में इन विधि से करे खेती ,बम्फर उत्पादन के साथ होगी तगड़ी कमाई
कार के फीचर्स (car features)
मारुति सुजुकी (Maruti Alto 800) को आगामी नई-जेन ऑल्टो पर पूरी तरह से नए डैशबोर्ड लेआउट का उपयोग करने की उम्मीद है। यह वैगनआर और सेलेरियो जैसे कार के फीचर्स शामिल है। इस बार, टॉप-स्पेक ऑल्टो में डुअल फ्रंट एयरबैग, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट और एक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील होगा। डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री के लिए डुअल-टोन थीम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
पावर इंजन (power engine)
Alto 800 में 796cc का पेट्रोल इंजन है जो अधिकतम 48PS की पावर और 69Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है. यह कंप्रेस्ड नेचुरल गैस के साथ भी उपलब्ध है. सीएनजी मोड में, पावर और टॉर्क के लिए संख्या क्रमशः 41PS और 60Nm तक घट जाती है. इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स उपलब्ध है.
देश की सबसे लोकप्रिय कार Maruti Alto 800 के धाकड़ लुक ने मार्केट में करी जबरदस्त एंट्री ,कम कीमतों में पावर फुल इंजन साथ मिलेंगे कई लग्जरी फीचर्स
शोरूम कीमत (showroom price)
मारुति के ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) को बंद करने के बाद अब ऑल्टो के 10 कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती कार बन गई है. जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से ₹5.94 लाख रुपये के बीच है. इससे पहले मारुति सुजुकी की ऑल्टो 800 की एक्स शोरूम कीमत 3.54 लाख रुपये से 5.13 लाख रुपये के बीच थी.