Homeमध्यप्रदेश मंडी भावTET एडमिट कार्ड पर लगी सनी लियोनी की फोटो, विभाग ने कहा...

TET एडमिट कार्ड पर लगी सनी लियोनी की फोटो, विभाग ने कहा कैंडिडेट दोषी

TET

कनार्टक शिक्षा विभाग की तरफ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. राज्‍य में होने जा रही कर्नाटक शिक्षक भर्ती परीक्षा (Karnataka TET) के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं जिसमें एक बड़ी गड़बड़ी पाई गई है. INC कर्नाटक के चेयरमैन बी आर नायडू ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि एक कैंडिडेट के एग्‍जाम एडमिट कार्ड पर अभिनेत्री सनी लियोनी की आपत्तिजनक तस्‍वीर लगी है.

उन्‍होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘शिक्षकों की भर्ती के लिए एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की जगह ब्लू-फिल्‍म स्टार का फोटो प्रकाशित किया गया है. सदन में ब्लू फिल्म देखने वाली पार्टी से और क्या उम्मीद की जा सकती है? @BCNagesh_bjp ब्लू-फिल्‍म स्टार देखना है तो देखें, मगर शिक्षा विभाग का इस्तेमाल न करें.’ उन्‍होंने एडमिट कार्ड की तस्‍वीर भी ट्वीट की है और बीजेपी पर निशाना साधा है.

TET एडमिट कार्ड पर लगी सनी लियोनी की फोटो, विभाग ने कहा कैंडिडेट दोषी
TET एडमिट कार्ड पर लगी सनी लियोनी की फोटो, विभाग ने कहा कैंडिडेट दोषी

वहीं, इस मामले पर बी सी नागेश के दफ्तर की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘उम्मीदवार को अपना फोटो खुद अपलोड करना होता है. सिस्टम फाइल में जो भी फोटो अटैच करता है उसे सिस्‍टम अपलोड कर लेता है. जब उम्मीदवार से पूछा गया कि क्या उसने सनी लियोनी की फोटो लगाई है तो उसने कहा कि उसके पति के दोस्त ने उसकी जानकारियां अपलोड की थीं. विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और अब मामले की जांच की जा रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular