नई दिल्ली, 18 जुलाई। अडानी ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने अपने खाद्य तेल (Edible Oils) की कीमतों में सोमवार को 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने का ऐलान किया। सबसे ज्यादा कटौती सोयाबीन तेल के दामों में की गई है।
फॉर्च्यून (Fortune) ब्रांड के नाम से बाजार में अपने प्रोडक्ट बेचने वाली अडानी विल्मर ने बताया कि ग्लोबल लेवल पर तेल की कीमतों में गिरावट आने के चलते कीमतों को घटाने का फैसला किया गया है। नई कीमतों वाली खेप बाजार में जल्द पहुंच जाएगी।
Adani Wilmar ने एक बयान में कहा, “ग्लोबल लेवल पर दामों में कटोती होने और एडिबल ऑयल के दामों में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के सरकार के प्रयासों के मद्देनजर अडानी विल्मर ने एडिबल ऑयल की कीमतों में और कटौती की है। पिछले महीने भी दाम कम किए गए थे।”
फॉर्च्यून सोयाबीन तेल के दाम 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 165 रुपये प्रति लीटर किए गए हैं। सूरजमुखी तेल (Sunfower Oil) के दाम 210 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 199 रुपये प्रति लीटर किए गए हैं। सरसों के तेल का मैक्सिमम रिटेल प्राइस 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 190 रुपये प्रति लीटर किया गया है।
इसके अलावा फॉर्च्यून राइस ब्रान तेल की कीमत 225 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपये प्रति लीटर की गई है। अडानी विल्मर के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अधिकारी आंग्शू मलिक ने कहा, “हमने वैश्विक स्तर पर कीमतों में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाया है और नई कीमतों वाली खेप बाजार में जल्द ही पहुंच जाएगी।
धारा ब्रांड ने भी घटाए तेल के दाम इससे पहले, धारा ब्रांड के तहत एडिबलय ऑयल बेचने वाली मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान ऑइस के दामों में 14 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। फूड मिनिस्ट्री ने एडिबल ऑयल की कीमतों पर चर्चा करने के लिए छह जुलाई को बैठक बुलाई थी जिसमें सभी एडिबल ऑयल कंपनियों से ग्लोबल स्तर पर कीमतों में आई गिरावट का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया था।
महत्वपूर्ण खबरे
Rashifal 3 June 2022: कर्क और मीन राशि वालों को मिलेगा सरप्राइज, जानिए आज का राशिफल
hot web उर्फी जावेद ने बिना ब्रा के कपडे पहनकर किया अपना अंग प्रदर्शन देखते ही उड़ जायेंगे आपके होश