नई दिल्ली: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की हैचबैक कार टाटा टियागो एक्सई सीएनजी (Tata Tiago XE CNG) को अपने आकर्षक लुक और दमदार इंजन के लिए पसंद किया जाता है। यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है जिसमे आपको ज्यादा स्पेस भी उप्लब्ध कराया गया है।
टाटा टियागो एक्सई सीएनजी (Tata Tiago XE CNG) पर उप्लब्ध फाइनेंस प्लान:
टाटा टियागो एक्सई सीएनजी (Tata Tiago XE CNG) हैचबैक कार को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक ₹6,38,930 का लोन उप्लब्ध करा देती है। वहीं लोन के मिल जाने के बाद कंपनी को ₹71,000 की न्यूनतम डाउन पेमेंट देना होता है।
टाटा टियागो एक्सई सीएनजी (Tata Tiago XE CNG) कार के स्पेसिफिकेशन्स:
टाटा टियागो एक्सई सीएनजी (Tata Tiago XE CNG) कार में कंपनी के द्वारा 1199 सीसी का इंजन उप्लब्ध कराया गया है। यह इंजन 72 बीएचपी की अधिकतम पावर और 95 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है। कंपनी ने इस कार में ARAI द्वारा सर्टिफाइड 26.49 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उप्लब्ध कराया है।
महत्वपूर्ण खबरे
Web Series Trailer Out : उल्लू ऐप की का ट्रेलर रिलीज होते ही इन्टरनेट पर लगाई आग , यहां देखें
Gold Silver Price Today: सरकार के इस फैसले के बाद टूटा सोना, एक्सपर्ट की राय-खरीदने का सबसे सही समय