Tata Sierra Electric Car : टाटा कंपनी की शानदार इलेक्ट्रिक कार ने ऑटोमार्केट में बवंडर मचाया है। टाटा की इलेक्ट्रिक कार को इंडिया के मार्केट में सब लोग अच्छे से जानते ही है। यह एक सिंगल चार्ज वाली कार है। TATA COMPANY की ने इस कार का नाम TATA SIERRA रखा है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक चल सकती है।
अभी के समय में ऑटोमार्केट में बहुत सी इलेक्ट्रिक कार ने अपनी धूम मचा रखी है। अभी के समय में लेकिन टाटा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार की मांग ज्यादा ही है। वैसे भारत में सरकार भी अब इलेक्ट्रिक कार को ज्यादा ही प्रोत्साहन दे रही है। और ज्यादातर इलेक्ट्रिक कार को टैक्स से भी सरकार ने मुक्ति दे रखी है।
TATA SIERRA ELECTRIC CAR DEMAND
देश की कार निर्माता कम्पनियॉ में टॉप लेवल पर TATA कार कंपनी का नाम हाई लेवल पर आता है। और अभी हल ही में टाटा कंपनी की TATA SIERRA ELECTRIC CAR की मांग कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। वैसे अभी हमारे इंडिया में इलेक्ट्रिक कार का केवल कुछ ही प्रतिशत मौजूद है। हमारे भारत में अभी कार बैटरी के निर्माण में बहुत ज्यादा ही खर्चा है। और हमारे भारत में अधिक मात्रा में चार्जिंग पॉइंट स्टेशन भी मौजूद नहीं है। जिसके कारण इसकी बिक्री भी बहुत कम होती है। और इंडिया में लोग इस कार लेने से बचते है।
TATA SIERRA ELECTRIC NEW
टाटा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार आने वाले 2 वर्षो में इंडिया के सभी कार मार्केट में अपनी क्रेज बना लेंगी। टाटा मोटर्स के मेन प्रबंधक शैलेश चंद्र में बताया था की आने वाले दो वर्षो में टाटा की इलेक्ट्रिक कार लांच हो जाएँगी। कंपनी बहुत बड़ी -बड़ी बैटरियों का इस्तेमाल इस कार में कर रही है। ताकि इस कार से लम्बी दूरी भी आसानी से कट जाये। TATA SIERRA ELECTRIC CAR के प्रति ग्राहकों का अब बहुत ही विश्वास बढ़ रहा है।
TATA SIERRA ELECTRIC CAR की लंबाई 4.1 लीटर की है, जो इस कार को हुंडई क्रेटा की तुलना में कॉम्पैक्ट बनाती है। TATA SIERRA ELECTRIC CAR के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 12.12 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें आईआरए प्लेस प्रो कनेक्ट फीचर्स हैं। इसमें 7.7 इंच का प्लाज्मा स्क्रीन इस्तेमाल किया गया है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर है। साथ ही इसमें विशाल पेनारोमिक सनरूफ दिया गया है।
ALSO READ –
TATA SIERRA ELECTRIC CAR टाटा इलेक्ट्रिक कार ने मचाया धमाल, लोगो के दिल को छू रहा कार का लुक