Tata Safari Facelift: मार्केट में अपना इतिहास बनाने आ रही है सफारी तगड़े फीचर और स्पोर्टी लुक करेंगा युवावो को दीवाना टाटा सफारी के अपकमिंग फेसलिफ्ट वर्जन के डिजाइन और फीचर्स में बदलाव किया जा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी सफारी और हैरियर के फेसलिफ्ट वर्जन को टाटा के नए लोगो के साथ भी पेश कर सकती है।
Tata Safari Facelift: मार्केट में अपना इतिहास बनाने आ रही है सफारी तगड़े फीचर और स्पोर्टी लुक करेंगा युवावो को दीवाना
टाटा मोटर्स इस साल कई गाड़ियों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।इंडियन कार कंपनी तीन पॉपुलर कारों का फेसलिफ्ट वर्जन भी रिलीज कर सकती है। हाल ही में टाटा सफारी और हैरियर के नए फेसलिफ्ट वर्जन की स्पाई इमेज देखी गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोड टेस्टिंग के दौरान दोनों एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल लेह-श्रीनगर हाईव पर नजर आए हैं।
यह भी जाने :-Aadhaar Card Update यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो जल्द कराये ये काम, वरना टूट पड़ेगा मुसीबतों का पहाड़
Tata Safari Facelift के बेस्ट इंजन
टाटा सफारी फेसलिफ्ट के टेस्टिंग यूनिट को देखकर पता चलता है कि, इसे बाहरी तौर पर नए सिरे से डिजाइन किया गया है। इसमें एक एलईडी हेडलैम्प सेट-अप के साथ एक एलईडी डीआरएल बोनट पर फैला एक फुल वाइड एलईडी लाइट बार और बम्पर में वर्टिकल मेन हेडलैम्प क्लस्टर मिलेगा। हेडलैम्प हाउसिंग के चारों ओर एक ब्लैक-आउट रेमेडी और क्लस्टर में एक इंटीग्रेटेड एयर वेंट भी मिलेगा। इसमें एक बिल्कुल नया बम्पर और स्लिम हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ एक बिल्कुल नया ग्रिल भी है। इसके प्रोफ़ाइल में ज्यादा बड़े बदलाव नहीं हैं। लेकिन नए स्पाई शॉट से ब्लैक-आउट, ट्विन फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स का पता चलता है।
Tata Safari Facelift: मार्केट में अपना इतिहास बनाने आ रही है सफारी तगड़े फीचर और स्पोर्टी लुक करेंगा युवावो को दीवाना
Tata Safari Facelift के दमदार फीचर
टाटा सफारी फेसलिफ्ट के इंटीरियर में भी बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है। इसमें रेड डार्क एडिशन की तरह नई 10.25 इंच की टचस्क्रीन के साथ नेक्सन फेसलिफ्ट में देखा गया नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी देखने को मिल सकता है। इसके फीचर दमदार है।
Tata Safari Facelift बेस्ट पावरट्रेन
इस एसयूवी में नया 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 170 hp की पॉवर और 280 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है।इसके साथ ही मौजूदा 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन भी मिलता रहेगा। साथ ही यह बहोत अच्छा काम करता है।
Tata Safari Facelift कब होगी लॉन्ज
टाटा मोटर्स सितंबर 2023 में अपने पिंपरी प्लांट में सफारी फेसलिफ्ट का उत्पादन शुरू कर देगी, और इसे दिवाली से ठीक पहले अक्टूबर 2023 तक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार का मुकाबला महिंद्रा XUV700, और हुंडई अल्काजार के साथ हो सकता है।