अब Tata Power की चमकी किस्मत शेयर ने पकड़ी रफ्तार, टाटा कंपनी को मिली बड़ी डील, जाने डिटेल, आप सभी तो जानते ही हो की देश मे सबसे ज्यादा चलने वाली गड़िया टाटा की ही है। और आपको बता दें की गुरुवार की सुबह के कारोबार में बीएसई पर टाटा पावर का शेयर काफी तेजी देखने को मिली है। और इसका शेयर 2.87 फीसदी बढ़कर 241.65 रुपए पर पहुंच गया है वही कंपनी ने शेयरों के लिए पॉजिटिव न्यूज है क्योकि जून तिमाही के दौरान कंपनी का प्रॉफिट बढ़ा है यही नहीं अप्रैल से जून तक Tata पावर का प्रॉफिट 29 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 1,140.97 करोड़ रुपए तक पहुचा है। अधिक जानकारी के लिए आगे भी पढ़े….
यह भी पढे:-Tata Harrier Ev भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगी टाटा की शानदार कार,झकास फीचर्स जाने क्या होगी कीमत
जून महीने के तिमाही नतीजे
देश भरे मे टाटा कई गाड़ी सबसे ज्यादा चलती है और लोग भी टाटा की गाड़ियों को खूब ज्यादा पसंद करते है आज हम बात करगे की टाटा कंपनी ने जून महीने के तिमाही नतीजे कैसे दिखाई दिए है। भारत की निजी क्षेत्र की प्रमुख बिजली उत्पादक कंपनी Tata पावर है और इसका चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 29 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1,140.97 करोड़ रुपए तक पहुचा है और कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध मुनाफा 883.54 करोड़ रुपए रहा था और टाटा पावर ने शेयर मार्किट को दी गयी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 15,484.71 करोड़ रुपए तक देखने को मिल रहा है।
अब Tata Power की चमकी किस्मत शेयर ने पकड़ी रफ्तार, टाटा कंपनी को मिली बड़ी डील, जाने डिटेल
अब Tata Power की चमकी किस्मत
आप को बता दे की टाटा पॉवर को अब मिली बड़ी डील, कुछ समय पहल ही में Tata Power की महाराष्ट्र सरकार के साथ एक बड़ी डील हुई है और डील के अनुसार टाटा पावर महाराष्ट्र में ‘पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज’ से जुड़ी दो परियोजनाओं में 13,000 करोड़ रुपए को इन्वेस्ट करेगी और इसकी कुल क्षमता 2,800 मेगावाट रहेगी एही बता दें कि इन दोनों परियोजनाओं से कुल मिलाकर 6,000 लोगों को नौकरी भी दे जाएगी।
यह भी पढे:-Tata Top Car 2023 टाटा की सबसे अधिक बिक्री होने वाली टॉप कारे जानिए कौन सी है
अब Tata Power की चमकी किस्मत शेयर ने पकड़ी रफ्तार, टाटा कंपनी को मिली बड़ी डील, जाने डिटेल