HomeautomobileMaruti का भौकाल ख़त्म करने कातिलाना लुक में Tata Nexon की नई...

Maruti का भौकाल ख़त्म करने कातिलाना लुक में Tata Nexon की नई Facelift कार उतरी मार्केट में ,कम कीमतों में लग्जरी फीचर्स के साथ बेहतरीन पावर इंजन देख उड़े सबके होश

Maruti का भौकाल ख़त्म करने कातिलाना लुक में Tata Nexon की नई Facelift कार उतरी मार्केट में ,कम कीमतों में लग्जरी फीचर्स के साथ बेहतरीन पावर इंजन देख उड़े सबके होश भारतीय कार निर्माता कंपनी Tata Motors अपने SUV लाइन-अप को नया रूप देने पर काम कर रही है। ब्रांड वर्तमान में भारतीय बाजार के लिए चार एसयूवी विकसित कर रहा है। कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में Tata Nexon Facelift को पेश कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी हैरियर और सफारी के फेसलिफ्टेड और ईवी वर्जन पर काम कर रही है। अपने इस लेख में हम नई टाटा नेक्सॉन के बारे में बात करने वाले हैं, जानेंगे नई Tata Nexon को किन विशेषताओं के साथ पेश किया जा सकता है।

Tata Nexon Facelift नई कार का डिजाइन

Tata Nexon SUV Car
Maruti का भौकाल ख़त्म करने कातिलाना लुक में Tata Nexon की नई Facelift कार उतरी मार्केट में ,कम कीमतों में लग्जरी फीचर्स के साथ बेहतरीन पावर इंजन देख उड़े सबके होश

कंपनी Tata Nexon Facelift को कई सारे टेक्निकल और डिजाइन बदलावों के साथ पेश करेगी। इसके फ्रंट फेशिया में एक नया बोनट, हेडलैंप क्लस्टर और बम्पर मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टियर हो सकता है, जबकि नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील और कुछ अपडेट को छोड़कर साइड प्रोफाइल काफी हद तक समान ही रहने वाला है। वहीं इसके रियर के पूरी तरह से अलग होने की संभावना है।Tata Nexon Facelift में नए एलईडी टेल लैंप और अपडेटेड बूट स्पेस दिया जा सकता है। कार का केविन भी Curvv कॉन्सेप्ट से प्रेरित हो सकता है।

 यह भी पढ़िए – PMKSN : महीने की शुरुवात होते ही किसानो की हुई मौज, इस तारीख को डलने जा रहे सम्मान निधि के पैसे

कार का पावर फुल इंजन

Tata Nexon Facelift कार में नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। यह इंजन नई Curvv SUV Coupe को भी पावर देगा, जिसकी बिक्री 2024 में में शुरू होगी। टर्बो पेट्रोल इंजन 125PS का पावर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है जो आगे के पहियों को पावर देता है, जो स्टैंडर्ड तौर पर मिलेगा। मौजूदा मॉडल एएमटी यूनिट के साथ उपलब्ध है। नए मॉडल को एक नया डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने की संभावना है।

 यह भी पढ़िए –  Soyabean New Variety : सोयाबीन की यह टॉप 5 उन्नत किस्मे करेगी किसानो को मालामाल ,कम समय अवधि में प्रति एकड़ 30-35 क्विटंल की होगी छप्पर फाड़ पैदावार

स्प्लिट हेडलैंप सेटअप

नई Tata Nexon Facelift कार में स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिल सकता है। इसमें LED डे-टाइम रनिंग लैंप मिलने का अनुमान है। कार में हेडलैंप यूनिट बंपर प्रोजेक्टर सेटअप मिलेगा। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट डायनेमिक टर्न इंडिकेटर्स मिलेंगे। इसके अलावा इंटीरियर में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular