Tata Nexon Car: ओह्ह भाई इस होली सिर्फ 6 लाख में टाटा की नेक्सॉन कार होंगी आपके घर में धांसू ऑफर मौके का उठा लो लाभ जानिए पूरी जानकारी। बारात के मार्केट में टाटा की बहुत सी बेहतरीन लग्जरी और कम कीमत वाली कार राज करते आ रही है। और इसी रुझान में टाटा कंपनी की Tata Nexon Car टॉप पर आती है। आज हम आपको टाटा कंपनी के होली धमाल ऑफर के बारे में बताने वाले है। आप भी Tata Nexon Car को कम कीमत में खरीद सकते है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि सेकंड हैंड गाड़ियों में डील करने वाली ऑनलाइन वेबसाइट Cars24 आपको इस कार को बेहद ही कम कीमत में ले जा सकते हैं।
Tata Nexon Car Price
Tata Nexon Car की एक्स शोरूम कीमत करीब 8 लाख रुपए रखी है। वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 14 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। आप इस कार को ऑफर्स में कम कीमत में भी खरीद सकते है। इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने का मूड बना रहे हैं। तो यह कार Tata Nexon आपके लिए एक अच्छी कार साबित हो सकती है।
Tata Nexon Car Offers
Tata Nexon Car को आप ऑफर्स के साथ में कम कीमत में खरीद सकते है। 2018 Tata Nexon के लिए 6,35,000 रुपए की डिमांड की जा रही है। यह कार बिक्री के लिए नोएडा में मौजूद है। इसका नंबर UP-14 से शुरू होता है। यह कुल 74,292 km चली हुई है। पेट्रोल इंजन की यह कार फर्स्ट ओनर है। आप इस कार के ऑनर से मिलकर यह कार को कम कीमत में भी खरीद सकते है।
Tata Nexon Car Specification
Tata Nexon Car की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे है जो स्टैंडर्ड वर्जन से 20 किलोमीटर प्रति घंटे ज्यादा है। टाटा नेक्सन ईवी मैक्स को सिटी मोड पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में उतना ही समय लगता है। इसके डीजल इंजन 1497 सीसी while पेट्रोल इंजन 1199 सीसी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर नेक्सन का माइलेज 24.07 किमी/लीटर है। नेक्सन 5 सीटर है और लम्बाई 3993, चौड़ाई 1811 और व्हीलबेस 2498 है।