Ratan Tata के सपनो की रानी Tata Nano आ गई नये इलेक्ट्रिक वेरिएंट में ,तगड़े फीचर्स और दमदार पावर इंजन के साथ सर्राटे से दौड़ेगी सड़को पर टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने आम आदमी के लिए कार बनाने का सपना देखा. उनका ये मानना था कि आम आदमी के परिवार के लिए एक ऐसी कार होनी चाहिए जो 1 लाख में आए और हर कोई इसे खरीद सके. बस यहीं से शुरू हुआ लखटकिया यानि नैनो (Tata Nano) का सफर. टाटा नैनो का सफर आसान नहीं रहा और जितनी तेजी से ये कार मार्केट में पॉपुलर हुई उससे कहीं ज्यादा तेजी से ये गायब होती भी दिखी और केवल 10 साल तक बाजार में रहने के बाद इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया. 2008 में बाजार में आई टाटा नैनो 2018 में डिस्कंटिन्यू कर दी गई
Tata Neno का नया इलेक्ट्रिक वेरिएंट
लेकिन अब एक बार फिर टाटा नैनो Tata Nano के बाजार में लॉन्च होने और इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट आने की चर्चा जोरों पर है. कई खबरें भी इसको लेकर वायरल हो रही हैं. वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सएप ऐसी ही सूचनाओं से भरा पड़ा है. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है कि टाटा नैनो एक बार फिर बाजार में दस्तक देने जा रही है ये जानना भी जरूरी है. तो आइये आपको बततो हैं कि क्या एक बार फिर आपको लखटकिया सड़क पर दिखेगी, क्या इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट बाजार में आएगा और यदि ऐसा है तो क्या होगी इसकी कीमत और कब तक होगी ये लॉन्च.
कितनी होगी प्रति घंटे की रफ्तार
दरअसल, नैनो ईवी Tata Nano EV चार सीटों वाली कार है। इसकी रेंज 160 किलोमीटर तक है। यह कार 10 सेकेंड से कम समय में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़िए – Innova को सताने लगा है Maruti Eeco का दबंगई लुक, अट्रेक्टिव फीचर्स के साथ कीमत भी महज इतनी कम
इलेक्ट्रिक कार की जानकारी
कंपनी ने लखटकिया कार को कस्टमाइज कर इलेक्ट्रिक कार का रूप दिया था। कंपनी ने खुद इसकी जानकारी linkedin पर दी थी। कंपनी ने बताया था कि उसके फाउंडर रतन टाटा को न सिर्फ यह कार पसंद आई, बल्कि उन्होंने नैनो ईवी की सवारी का भी आनंद लिया। कंपनी आने वाले समय में टाटा नैनो ईवी Tata Nano EV को इंडियन मार्केट में उतार सकती है।
Useful information sir
Duare Sarkar (WBAP Police Overview)