TATA MOTORS TRIPLE DHAMAKA : टाटा मोटर्स ने अपनी तीन पसंदीदा एसयूवी गाड़ियों नेक्सन, हैरियर और सफारी के डार्क एडिशन (Dark Edition) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन तीनों में हैं जो इन्हें रेगुलर एडिशन से अलग बनाते हैं। कंपनी ने लॉन्च के साथ नई गाड़ियों की बुकिंग शुरू कर दी है। यह बहुत ही यूनिक है। ग्राहक अपनी पसंदीदा डार्क एडिशन एसयूवी को नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।
Dark Edition Detail
नेक्सन डार्क एडिशन की बात करें तो, यह अपने सेगमेंट में बेस्ट फीचर्स से लैस है। इसके नए डार्क एडिशन में कंपनी ने डॉर्क थीम को जारी रखते हुए, एक्सटीरियर को बोल्ड ओबेरॉन ब्लैक बॉडी कलर में पेश किया है। इसके फ्रंट ग्रिल में जिरकॉन रेड इन्सर्ट और R16 ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील्स के साथ फेंडर्स पर डार्क एडिशन लोगो दिया गया है।
इंटीरियर में कार्नेलियन रेड थीम मिलता है। कार में लेदरेट सीट्स, स्टील ब्लैक फ्रंट डैशबोर्ड डिजाइन और स्टीयरिंग व्हील, कंसोल और दरवाजों पर रेड एक्सेंट कार के इंटीरियर लुक और अधिक प्रीमियम बनाते हैं। तीनों एसयूवी के डार्क एडिशन में 3 साल/1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी मिल रही है।
Dark Edition Feature
बात करते है टाटा हैरियर और सफारी डार्क एडिशन में अब ग्राहकों को बहुत कुछ नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इनमें इसमें 6 भाषाओं में 200 से ज्यादा वॉयस कमांड, मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ 6 वे पावर्ड ड्राइवर सीट्स, 26.03 सेमी हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 17.78 सेमी डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 सराउंड व्यू सिस्टम और एडवांस सेफ्टी के लिए ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा, सफारी में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक बॉस मोड के साथ 4 तरह से पावर्ड को-ड्राइवर सीट और मूड लाइटिंग के साथ मैजेस्टिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं।
also read –
TATA MOTORS TRIPLE DHAMAKA टाटा मोटर्स ने 3 एसयूवी का शानदार डार्क एडिशन किया लॉन्च जबरदस्त फीचर और जाने कीमत