Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजारTata Motors ऑटो मोबाइल सेक्टर में तहलका मचाने आ रही टाटा मोटर्स...

Tata Motors ऑटो मोबाइल सेक्टर में तहलका मचाने आ रही टाटा मोटर्स की ये कार, जाने इस कार की कीमत

Tata Motors ऑटो मोबाइल सेक्टर में तहलका मचाने आ रही टाटा मोटर्स की ये कार, जाने इस कार की कीमत

Tata Motors 

भारत में आ गयी Tata motors की गाड़िया जो बाकि गाड़ियों से है काफी दमदार जिन्हे देश भर में बहुत पसंद किया जा रहा है। आज हम आप सभी को देश की कम्पनिया जिसमे सबसे बढ़िया कार के बारे में जिसे देख कर आप भी चौक जाएगे आप को बता दें कि Tata Punch कंपनी की सबसे अच्छी गाड़ियों में से एक मानी जाती है  आपको बता दें कि इस कार में आपको सबसे अच्छे फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिलते यह गाड़ियों ने बाकि की गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।

nexon 2 1
Tata Motors ऑटो मोबाइल सेक्टर में तहलका मचाने आ रही टाटा मोटर्स की ये कार, जाने इस कार की कीमत

Tata Motors Punch

  क्या आप जानते हो पिछले साल इस कंपनी ने कार करीब 1.5 यूनिट्स में सेल कर रहे है दिसंबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है इसकी कुल 10,586 यूनिट्स को बेचा गया था।

Tata Punch Engine

Tata Punch में नई पीढ़ी का 1.2 लीटर रेवोट्रॉन बीएस-6 इंजन लगाया गया है जो नई डायना-प्रो टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह इंजन 85hp की क्षमता और 113Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसके अलावा कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मोड हैं.

Tata Punch Engine
Tata Motors ऑटो मोबाइल सेक्टर में तहलका मचाने आ रही टाटा मोटर्स की ये कार, जाने इस कार की कीमत

Tata Punch कीमत 

 टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में बिल्कुल-नई Tata Punch सब-कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च की थी. नई टाटा पंच की कीमत 5.49 लाख रुपये से 9.09 लाख रुपये तक हैं. यह कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम हैं. हालांकि, कंपनी ने अब इस सब-कॉम्पैक्ट SUV को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) आउटलेट्स पर पेश करना शुरू कर दिया है, जहां यह सशस्त्र बलों के कर्मियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए बहुत कम कीमत पर उपलब्ध होगी.

बिल्कुल नई टाटा पंच टाटा के पोर्टफोलियो में नेक्सॉन के ठीक नीचे है और कंपनी के भारत लाइन-अप में सबसे छोटा स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन है. ज्यादातर टाटा की कारों की तरह, पंच को अब सीएसडी स्टोर्स पर पेश किया जा रहा है. नियमित टाटा मोटर्स डीलरशिप की तुलना में सीएसडी आउटलेट्स से इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को खरीदकर 1.05 लाख रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं. नई टाटा पंच की वेरिएंट-वाइज एक्स-शोरूम कीमतों की जानकारी यहां दी गई है.

यह भी पढ़े 

Tata Motors Car Launch : होश उड़ने आ रही है TATA की बिग्ग डैडी , क्या महिंद्रा तो दे पाएंगी मात ,लंबाई चौड़ाई में है सबसे ज्यादा, यहां दिखी पहली झलक 

Tata Car’s :इन कारों को खरीदने पर मिल रहा है 75000 का डिस्काउंट,कम दाम में अपने घर ला सकते हैं टाटा की यह कार

Tata Sumo Supercar :- टाटा सूमो ने मार्केट में सभी SUV कार के छक्के छुड़वाए धाकड़ लुक और दमदार रेंज के साथ अपडेट होकर कार मार्केट में ली एंट्री !

TATA NEXON SUV CAR : यह कार दे रही है शानदार लुक साथ ही 5 स्टार सेफ्टी के साथ

Tata Motors ऑटो मोबाइल सेक्टर में तहलका मचाने आ रही टाटा मोटर्स की ये कार, जाने इस कार की कीमत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular