Tata Motors Cars Price: टाटा मोटर्स ने पिछले साल भारतीय बाजार में कार बेचने के मामले में दमदारी के साथ प्रदर्शन किया है, वहीं अब नये साल में टाटा मोटर्स ने नयी तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि कंपनी वर्ष- 2023 में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिये कई शानदार ऑफर्स लेकर आयी है, जहां कई कारों के दाम भी पहले से कम किये गये हैं, इसके साथ ही इन कारों में डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आज हम टाटा मोटर्स की उन्हीं कारों के बारे में सारि जानकारी बताएगे।
टाटा टीएगो
मौजूदा समय में टाटा मोटर्स की इस कार में 40000 हजार का डिस्काउंट ऑफर कंपनी की ओर से दिया जा रहा है, बता दें कि टाटा टीएगो की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है। वहीं टाटा टीएगो में 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर रेवोट्रान इंजन मिलता है, यह इंजन 85 hp का पावर और 113 nm का टॉर्क देता है। इसके साथ ही इस कार में स्वेप्टबैक हेडलाइट, मस्कुलर बोनट, 15 इंच का अलॉय व्हील आदि भी मिलते हैं।
टाटा टिगोर
इस कार को खरीदने पर 45000 का डिस्काउंट कंपनी की ओर से दिया जा रहा है, इसके साथ ही इसके मौजूदा दामों की बात करें तो टाटा टिगोर की कीमत 6.1 लाख रुपये है, जोकि पहले से काफी कम की गयी है। वहीं इस कार में स्लोपिंग रूफ लाइन, रैप अराउंड क्लियर टाइप, 15 इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील आदि मिलता है, इसके साथ ही इसमें इंजन की बात करें तो वह 85 hp पॉवर का है और 113 Nm पॉवर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
टाटा सफारी
टाटा मोटर्स की यह सर्वाधिक लोकप्रिय कारों में से एक है, जहां इसे जनवरी, 2023 में खरीदने पर आपको 65,000 का बम्पर डिस्काउंट मिलता है। वहीं इस कार में रूफ रेल्स, क्रोम ग्रिल, बम्पर माउंटेड हेडलाइट, ड्यूल टोन अलॉय व्हील आदि मिलता है। इसके साथ ही इसके केबिन में लेदर सीट्स, पावर्ड फ्रंट सीट्स आदि बेहतरीन फीचर्स दिये गये हैं।
यह भी पढ़े:-
Tata Nexon आ गई टाटा नेक्सॉन की बहेतरीन कार, Hyundai Creta की बजाएगा बैंड, जबरदस्त फीचर्स
Tata Motors Cars Price टाटा मोटर्स ने काम किये इस करो के दाम, ग्राहकों को दिया तोहफा