tata motor share news : ₹680 पर जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, अभी दांव लगाने से होगा 75% का मुनाफा, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लो
tata motor share news : अगर आप टाटा ग्रुप (Tata group) के शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप टाटा मोटर्स (Tata motors) पर नजर रख सकते हैं। एक्सपर्ट टाटा मोटर्स के शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक, टाटा मोटर्स का शेयर (Tata motors share) 680 रुपये पर जा सकता है। अभी इस शेयर की कीमत 390.55 रुपये है। यानी अभी दांव लगाने से 74.11% का मुनाफा हो सकता है।
Mustard Oil : औंधे मुहें गिरा सरसों तेल का भाव । सारे लो हैरान बहुत सस्ता हुआ तेल ।
Also Read
कविता भाभी के हुस्न ने लगाई आग , अकेले में न देखे फोटो , दरवाजा बंद कर ले
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का सुझाव है कि टाटा मोटर्स के शेयर रूपये 680 के टारगेट प्राइस के साथ खरीद सकते हैं। एक साल के भीतर टाटा मोटर्स लिमिटेड की कीमत अपने तय टारगेट तक पहुंच सकती है। वहीं, जेपी मॉर्गन भी इस शेयर पर बुलिश हैं। उनका कहना है कि टाटा मोटर्स की डिलीवरेजिंग की अच्छी योजना बना रही है, जबकि कंपनी वित्त वर्ष 24 तक शून्य शुद्ध डेबिट हासिल कर लेगी। पिछले एक महीने में काउंटर में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। जेपी मॉर्गन ने इसका टारगेट प्राइस 530 रुपये रखा है।
लार्ज कैप कंपनी है टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स लिमिटेड एक लार्ज कैप कंपनी है। 31-मार्च-2022 तक कंपनी में प्रमोटरों की 46.4 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि एफआईआई की 14.45 फीसदी, डीआईआई की 14.39 फीसदी हिस्सेदारी थी।
राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
टाटा मोटर्स निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा और सबसे अधिक निवेश वाले शेयरों में से एक है, जिन्हें भारतीय शेयर बाजार का बिग बुल कहा जाता है। कंपनी के नवीनतम बीएसई शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, उनके पास 39,250,000 इक्विटी शेयर हैं, जो ऑटो प्रमुख में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए आता है।
KCC : किसान कार्ड धारकों को मिलेगा फायदा, फटाफट चेक कर सकते हैं जानकारी KCC