Tata Harrier 2023 Car: रेतीले तूफान की रानी टाटा की हैरियर के आगे सुजुकी हुई फेल बेहतरीन फीचर्स ने ऑटो मार्केट में मचाया ग़दर। टाटा वाहन निर्माण करने वाली कंपनी अपने पुराने मॉडल हैरियर और सफारी एसयूवी को मिडलाइफ अपग्रेड देने वाली है। इन दोनों कारों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन को नए डार्क रेड एडिशन में उतारा जाएगा। Tata Harrier 2023 Car के सभी वर्जन के फीचर्स इंटरनेट पर धीरे-धीरे सामने आ गए हैं।
टाटा कंपनी Tata Harrier 2023 Car का नया अवतार जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। नया अवतार जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। आइये जानें इस कार बारे में खास जानकारी।
Tata Harrier 2023 Car Feature
Tata Harrier 2023 Carफीचर्स में आपको रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर देखने को मिलेंगे। Tata Harrier 2023 Car में प्रोजेक्टर हेडलैंप, पावर विंडो, ओवर मिटिगेशन, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर के साथ डीआरएल, टिल्ट एंड टेलिस्कोपिक एडजस्टेब स्टीयरिंग, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिल जाएंगा।
Tata Harrier 2023 Car Engine
Tata Harrier 2023 Car टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में नए रियल ड्राइविंग एमिशन मानदंडों के अनुसार अपग्रेड किया गया 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, क्रायोटेक डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 170 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक दिया जाएगा।
READ MORE –
Tata Harrier 2023 Car Color
Tata Harrier 2023 Car कार 5 कलर स्कीम में आएगी, जिसमें रॉयल ब्लू, ट्रॉपिकल मिस्ट, कैलीप्सो रेड, डेटोना ग्रे और ऑर्कस व्हाइट शामिल हैं। इसके अलावा, डार्क एडिशन और रेड डार्क विकल्प में पेश किया जा सकता है।
Tata Harrier 2023 Car की आने वाली ये धाकड़ कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। साथ ही इस कार में आपको शानदार फीचर्स के साथ ही काफी स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा। कंपनी ने कहा है कि उसके Born Electric प्लेटफॉर्म को इंटीरियर पर फोकस के साथ एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन किया गया है। कंपनी ने अभी तक EV कॉन्सेप्ट के इंटीरियर का खुलासा नहीं किया है।
Tata Motors 5 Supercar: टाटा मोटर्स की 5 कार बेमिसाल तहलका मचा रही शानदार फीचर्स धमाकेदार सेल
Tata Harrier 2023 Car: टाटा की हैरियर के आगे सुजुकी हुई फेल बेहतरीन फीचर्स ने ऑटो मार्केट में मचाया ग़दर