Tata Car’s :इन कारों को खरीदने पर मिल रहा है 75000 का डिस्काउंट,कम दाम में अपने घर ला सकते हैं टाटा की यह कार
Tata Car’s :नया साल आने में बस कुछ दिन ही बचा है। दिसंबर में चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में अगर आप सस्ते में कार खरीदना चाहते हैं तो यह शानदार मौका है। इस वक्त ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने कस्टमर को बंपर ऑफर्स (Car Discount) दे रही हैं। ये डिस्काउंट कैश, कॉर्पोरेट, एक्सचेंज और एक्सेसरीज के तौर पर कंपनियां दे रही हैं। कंपनियां पुराने साल की गाड़ियों को हटाना चाहती हैं, इस वजह से जबरदस्त डिस्काउंट दे रही हैं। ऐसे में अगर आप भी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बिना देरी किए खरीद सकते हैं। इन कारों पर आपको 70,000 तक छूट मिल सकती है। आइए जानते हैं किन कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है..
Tata Motors
टाटा मोटर्स कार के मामले में सबसे पसंदीदा कंपनियों में से एक है। टाटा मोटर्स दिसंबर में जबरदस्त डील दे रही है। टाटा सफारी और हैरियर खरीदने पर भारी छूट पा सकते हैं। इन दोनों कारों पर कंपनी 65,000 रुपए तक छूट दे रही है। वहीं, Tata Tiago लेने पर आप 38,000 रुपए तक डिस्काउंट पा सकते हैं।
Hyundai
हुंडई भी अपनी कई कारों पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दे रही है। रैंड आई 10 नियोस पर 63,000 रुपए, ओरा पर 43,000 रुपए और आई 20 पर 30,000 रुपए तक कंपनी छूट दे रही है।
Maruti Suzuki
मारूति सुजुकी की कार घर लाना चाहते हैं तो 31 दिसंबर से पहले खरीद लें। कंपनी ऑल्टो के 10 पर 52,000 रुपए तक की छूट दे रही है। इसमें 30,000 रुपए कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए तक कॉर्पोरेट छूट दे रही है। Maruti S Presso के मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट पर भी कंपनी 46,000 रुपए तक भारी डिस्काउंट दे रही है।
Renault
रेनो इंडिया भी अपनी कारों पर इस महीने बंपर छूट दे रही है। रेनो ट्राइबर के कुछ वैरिएंट्स पर 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। रेनो क्विड पर 35,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, 35,000 तक की छूट पर काइगर कॉम्पैक्ट SUV घर ला सकते हैं।
Honda
होंडा की कार पर भी बेहतरीन ऑफर्स चल रहे हैं। कंपनी साल के आखिरी महीने में जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। Honda WR-V (पेट्रोल) गाड़ी खरीदने पर आप 72,340 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। ये ऑफर्स सीमित समय तक के लिए ही हैं।