tark mehta ka ulta chsma cast
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (tark mehta ka ulta chsma cast) तारक मेहता के दयाबेन ने शॉर्ट ड्रेस पहनकर लगाए ठुमके जेठालाल जी ने कहा ए पागल पड़ गया महँगा जानिए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (tark mehta ka ulta chsma cast) दर्शकों का पसंदीदा शो में से एक है। इस शो को काफी पसंद करते है।कई सालों से फैंस इस सीरियल को पसंद कर रहे हैं, जिस कारण ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट के टॉप में चलते रहती है। हाल ही में इस ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (tark mehta ka ulta chsma cast) शो में शो की जान टप्पू की एंट्री हुई है। इसी बीच दया भाभी का एक डांस वायरल हो रहा है, जिसमें वह शॉर्ट ड्रेस पहनकर ठुमके लगा रही है।
dayaben’s look
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (tark mehta ka ulta chsma cast) दया भाभी 4-5 साल से इस शो में दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन फैंस उन्हें आज भी उनकी अदाकारी के लिए याद करते रहते हैं। फैंस दया को काफी पसंद करते हैं। शो में देखा होगा आपने दयाबेन हमेशा साड़ी में दिखाई देती है, लेकिन इसमें दयाबेन का लुक देखकर आपको भी झटका लगेगा। इसमें दिशा वकानी ने शिमरी वाली शॉर्ट ड्रेस पहनी है। जिसमें वह डांस कर रही है। उनकी इन तस्वीरों को खास तरीके से एडिट किया गया है, जिसमें दिशा एक तरफ डांस कर रही है। वही दूसरी तरफ जेठालाल अपना डायलॉग ए पागल औरत बोल रहे हैं। जेठालाल को ये वर्ड बोलना भरी पद गया
tark mehta ka ulta chsma cast तारक मेहता के दयाबेन ने शॉर्ट ड्रेस पहनकर लगाए ठुमके जेठालाल जी ने कहा ए पागल पड़ गया महँगा जानिए
इस तस्वीर में अभिनेत्री ऐसे लुक में नजर आ रही हैं जिसमें उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। इस तस्वीर में दिशा अपने बेबी के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को दिशा वकानी नाम के इंस्टाग्राम फैन अकाउंट से साझा किया गया है। दयाबेन के intragram पर कुछ कमेन्ट एक फैन ने लिखा- ‘मैम प्लीज तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस आ जाइए।’ दूसरे फैन ने लिखा- ‘हां प्लीज बताओ और कब आओगे शो में वापस।’ वहीं तीसरे फैन ने लिखा- आपकी बहुत याद आती है प्लीज शो में वापस आ जाइए।
tappu back comes show
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (tark mehta ka ulta chsma cast) दया बेन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दया बेन उर्फ दिशा वकानी को गले का कैंसर हो गया, जिसके बाद से ही उनके फैंस की खबर परेशान हो गए हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर हैशटैग दिशा वकानी ट्रेंड होने लगा है। हर कोई उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है। इसी बीच जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी का रिएक्शन सामने आया है।
यह भी जाने
tarak mehta ka ulta chasma episode 2023 तारक मेहता की पुरानी सोनू ने गोली का कर दिया ये हाल जानिए की है इनके बीच
tarak mehta ka ulta chshma cast बबीताजी के फैंस की बड़ा झटका शैलेश लोढ़ा के बाद
tark mehta ka ulta chsma cast तारक मेहता के दयाबेन ने शॉर्ट ड्रेस पहनकर लगाए ठुमके जेठालाल जी ने कहा ए पागल पड़ गया महँगा जानिए