HomeमनोरंजनTarak MehtaKa ka Ooltah Chashmahh Chashmah: दिशा वकानी का पत्ता हुआ साफ,...

Tarak MehtaKa ka Ooltah Chashmahh Chashmah: दिशा वकानी का पत्ता हुआ साफ, नई दयाबेन की तलाश शुरू, प्रोड्यूसर ने किया कन्फर्म

Tarak Mehta दिशा वकानी की जगह फिल करने में इतना वक्त कैसे लग गया? इस सवाल के जवाब में असित कुमार मोदी ने कहा, “शादी होने के बाद दिशा ने हमारे साथ कुछ समय तक तो काम किया, लेकिन इसके बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया उनका बेबी हुआ बच्चे की परवरिश के लिए उन्होंने वही ब्रेक कन्टिन्यू रखा

aishwarya sakhuja dayaben 92823548
Tarak MehtaKa ka Ooltah Chashmahh Chashmah: दिशा वकानी का पत्ता हुआ साफ, नई दयाबेन की तलाश शुरू, प्रोड्यूसर ने किया कन्फर्म

हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। दिशा वकानी की जगह को फिल करने के लिए नई दयाबेन आ रही हैं। मेकर्स ने इसके लिए ऑडिशन्स भी लेने शुरू कर दिए हैं। अब लगता है शो में दर्शकों के मनोरंजन की डोज दोगुनी होने वाली है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के शो में नई दयाबेन अब दिशा वकानी की जगह लेंगी. मेकर्स यह सुनिश्चित कर रहे हैं।  कि उनके फैन्स नई दयाबेन से नाराज न हों. दिशा वकानी की जगह लेने में नई दयाबेन सक्षम रहें. शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने कन्फर्म कर दिया है। कि दिशा वकानी नहीं लौट रही हैं, लेकिन उनके आयकॉनिक किरदार को शो में मारा भी नहीं जाएगा। दिशा को एक नया चेहरा रिप्लेस करता नजर आएगा।

Tarak MehtaKa ka Ooltah Chashmahh Chashmah: दिशा वकानी का पत्ता हुआ साफ, नई दयाबेन की तलाश शुरू, प्रोड्यूसर ने किया कन्फर्म

 

वापसी के लिए तैयार ‘दयाबेन’

टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में असित कुमार मोदी ने बताया, “दिशा वकानी बतौर दयाबेन शो में वापसी नहीं करने वाली हैं।  हालांकि, शो में दयाबेन का किरदार जरूर वापसी करने वाला है। दिशा के रिप्लेसमेंट के लिए ऑडिशन्स शुरू हो चुके हैं. जल्द ही फैन्स शो में एक नई दयाबेन देखेंगे जो दर्शकों का उतना ही मनोरंजन करती नजर आएगी, जितना दिशा वकानी अपने किरदार से किया करती थीं।

taarak mehta ka ooltah chashmah aishwarya sakhuja indeed auditioned for dayaben read on 01 1
Tarak MehtaKa ka Ooltah Chashmahh Chashmah: दिशा वकानी का पत्ता हुआ साफ, नई दयाबेन की तलाश शुरू, प्रोड्यूसर ने किया कन्फर्म

दिशा वकानी की जगह फिल करने में इतना वक्त कैसे लग गया? इस सवाल के जवाब में असित कुमार मोदी ने कहा, “शादी होने के बाद दिशा ने हमारे साथ कुछ समय तक तो काम किया, लेकिन इसके बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया. उनका बेबी हुआ। बच्चे की परवरिश के लिए उन्होंने वही ब्रेक कन्टिन्यू रखा। उन्होंने शो को कभी क्विट नहीं किया. हमको उम्मीद थी कि दिशा वकानी वापसी करेंगी, लेकिन फिर पेंडेमिक आ गया. उस दौरान शूटिंग्स में भी काफी रिस्क चल रहा था और सावधानी के साथ सभी चीजें करनी पड़ रही थीं।  हमारी टीम ने सारी सावधानी बरती थीं। लेकिन दिशा वकानी ने शो में वापस आने के लिए इनकार कर दिया था. उनका कहना था कि वह डर रही हैं।

92801879
Tarak MehtaKa ka Ooltah Chashmahh Chashmah: दिशा वकानी का पत्ता हुआ साफ, नई दयाबेन की तलाश शुरू, प्रोड्यूसर ने किया कन्फर्म

टीवी का पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इंडियन टेलीविजन पर पिछले 13 सालों से सक्सेसफुल रन कर रहा है।  इस शो की स्टार कास्ट में दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता, मंदार, सोनालिका जोशी समेत कई लोग शामिल हैं. हाल ही में शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया है. उनकी मेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफ्रेंस के चलते कुछ कहा-सुनी हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया।

यह भी पढ़े

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Aishwarya Sakhuja का कहना है। कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था

TMKOC Actress तारक मेहता के ‘भीड़े भाई’ की बेटी है सोनू, रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस, होश उड़ा देगा RED HOT अवतार ऐसा हैंअसित मोदी की ये एक्ट्रेस

taarak mehta ka ooltah chashmah (tmkoc) तारक मेहता के बाघा की रियल पत्नी है इतनी सुंदर की बबीताजी भी उनके सामने क्या है आइए जाने

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता में जेठालाल की रियल पत्नी की खूबसूरती को देख कर रह गए दग

Munmun dutta fitness mantr मुनमुन दत्ता यानि बबीताजी के फिटनेश एण्ड कातिलाना हुस्न होने के पीछे का राज आइए जाने

Tarak MehtaKa ka Ooltah Chashmahh Chashmah: दिशा वकानी का पत्ता हुआ साफ, नई दयाबेन की तलाश शुरू, प्रोड्यूसर ने किया कन्फर्म

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular