Tarak Mehta Of Nidhi Bhanushali 2023 :- नाक में पहनी बाली, कटवाए बाल, इन 5 तस्वीरों को देख खुला का खुला रह जाएगा मुंह तारक मेहता का उल्टा चश्मा को निधि भानुशाली काफी पहले ही छोड़ चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद उनके चर्चे आज भी खूब होते हैं। आज भी लोग उन्हें पुरानी सोनू के नाम से ज्यादा जानते हैं और ये पुरानी सोनू अपने अंदाज को लेकर छाई ही रहती हैं। निधि भानुशाली काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं लिहाजा अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरीमेंट करना उन्हें पसंद है। फिलहाल अपने नए लुक को लेकर वो काफी छाई हुई हैं। नाक में बाली और छोटे-छोटे बाल निधि को ऐसे देख उनके फैसं सकते में आ गए हैं।
Tarak Mehta Of Nidhi Bhanushali नाक में पहनी बाली, कटवाए बाल, इन 5 तस्वीरों को देख खुला का खुला रह जाएगा मुंह
साल 2019 में निधि के शो छोड़ दिया था। खबर थी कि उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए इस शो से जाने का फैसला किया है। ‘तारक मेहता…‘ के बाद सोनू ने हालांकि फैन्स को निराश नहीं किया। वह उनसे जुड़ी रहीं। निधि भानूशाली को बीच से लेकर पहाड़ो तक जाना पसंद है। वह कहीं पानी में बिकिनि पहने स्विमिंग करती नजर आती हैं, तो कहीं पहाड़ों पर वह ट्रैकिंग करती दिख जाती हैं।
निधि भानूशाली ने साल 2012 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आत्माराम भीड़े की बेटी सोनू का रोल निभाना शुरू किया था। शो में स्वीट एंड सिंपल सी लड़की का यह बोल्ड अंदाज देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। इंस्टाग्राम पर निधि को चाहने वालों की संख्या जहां 908k है। वहीं वह 292 लोगों को फॉलो करती हैं। अब तक इन्होंने 166 पोस्ट किए हैं।
Tarak Mehta Of Nidhi Bhanushali नाक में पहनी बाली, कटवाए बाल, इन 5 तस्वीरों को देख खुला का खुला रह जाएगा मुंह
निधि भानूशाली के अलावा भव्या गांधी ने भी शो छोड़ दिया था। उन्होंने जब सोनू के एक पोस्ट पर कुछ कमेंट किया, तो फैन्स ने कहा- टप्पू बेटा मस्ती नहीं। यह ठीक उसी अंदाज में था, जैसे भीड़े अक्सर बोलते हैं।
यह भी पढे :-
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmahजेठालाल ने बबीता को कर दिया प्रपोज, बातें सुनकर अय्यर का यह हुआ हाल
Tarak Mehta Of Nidhi Bhanushali नाक में पहनी बाली, कटवाए बाल, इन 5 तस्वीरों को देख खुला का खुला रह जाएगा मुंह