tarak mehta ka ulta chshma cast
बबीताजी के फैंस को मिला एक बड़ा झटका शैलेश लोढ़ा के बाद मुनमुन दत्ता ने भी छोड़ा, जानिए क्या कारण था तारक मेहता का उल्टा चश्मा’(tarak mehta ka ulta chshma cast )के फैंस को एक बार फिर झटका लगने वाला है क्योंकि शैलेश लोढ़ा के बाद अब एक और कलाकार शो छोड़ने वाला है। जी है, अब मुनमुन दत्ता भी इस शो को छोड़ने वाली है। हाल ही में शो को लेकर खबर आई थी कि शो को शैलेश लोढ़ा ने अलविदा कह दिया है।
tarak mehta ka ulta chshma cast बबीताजी के फैंस को मिला एक बड़ा झटका शैलेश लोढ़ा के बाद मुनमुन दत्ता ने भी छोड़ा, जानिए क्या कारण था
munmun datta (babitaji)
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (tarak mehta ka ulta chshma cast ) से पिछले 14 सालों से अपना किरदार निभा रहे है। इनके कैरेक्टर से दर्शकों का एक जुड़ाव हो गया था लेकिन उनके छोड़ने के बाद काफी दुखी हैं। शैलेश अब शेमारू टीवी पर ‘वाह भाई वाह’ शो मे दिखाई देने वाले है। और अब एक और झटका सामने आया ऐसे में बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (munmun datta ) के भी बाहर जाने की खबर भी सामने आई हैं।
फैंस को मिल झटका
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (tarak mehta ka ulta chshma cast )शैलेष लोढ़ा के शो छोड़कर जाने से फैंस पहले से ही काफी निराश हो गए थे ,अब यह खबर आ रही है कि मुनमुन दत्ता भी शो छोड़ने वाली है। जेठालाल और बबीताजी की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आती है। इस शो के किरदार पिछले कई सालों से इससे जुड़े हुए हैं. ऐसे में अगर किसी कलाकार के इस शो को छोड़ने की खबर सामने आती है, तो हर कोई दंग रह जाता है।
मुनमुन दत्ता ( munmun datta ) सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की लिस्ट भी काफी लंबी हो रही है। मुनमुन दत्ता की इसी लोकप्रियता को देखते हुए बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन के लिए मुनमुन दत्त से संपर्क किया गया है। फिलहाल, इस मामले में मुनमुन दत्ता (munmun datta ) या बिग बॉस ओटीटी की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।