tarak mehta ka ulta chsama cast
अंजलि मेहता और सोनू पहुँचे भगवान शिव और पार्वती के दर्शन करने,एक्ट्रेसेस ने की फोटोज शेयर आप जानते ही होंगे तारक मेहता का उल्टा चश्मा ये शो आज इतना चलता है की है व्यक्ति इस शो देखने के लिए आतुर होता है। इस शो के सभी किरदार अपना अपना किरदार अच्छे से निभा रहे है। देश भर में 18 फरवरी 2023 को ‘महा शिवरात्रि’ मनाई गयी थी। जिसमे तारक मेहता की अंजलि भाभी (सुनयना फौजदार )और सोनू (पलक सिधवानी ) भी भगवान शिव और पार्वती के दर्शन करने पहुँची।
आम लोग से लेकर बड़े-बड़े सितारे भी भगवान शिव की भक्ति में डूबे हुए हैं। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो खास अंदाज में इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अंजलि मेहता का किरदार निभाने वाली सुनयना फौजदार और सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी ने भी खास अंदाज में शिवरात्रि मनाई गयी। साथ ही उनोहने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड की है जो उनके फैंस को बहुत पसंद आया है।
यह भी जाने NOKIA 5G SMARTPHONE तगड़े फीचर शानदार लुक के साथ नोकिआ ने सबको छोड़ दिया पीछे ,वो भी कम कीमत में
सुनयना और पलक ने ऐसे मनाई शिवरात्रि
अंजलि मेहता और सोनू पहुँचे भगवान शिव और पार्वती के दर्शन करने,एक्ट्रेसेस ने की फोटोज शेयर आप जानते ही होंगे तारक मेहता का उल्टा चश्मा ये शो लम्बे समय से चल रहा है। महा शिवरात्रि के मौके पर सुनयना फौजदार और पलक सिंधवानी ने भगवान शिव और पार्वती के दर्शन करने की बजाय ब्रह्मकुमारीज़ से मिलने पहुंचीं, उन्होंने ब्रह्मकुमारीज़ के साथ ‘महा शिवरात्रि’ के दिन को और खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।
tarak mehta ka ulta chsama cast अंजलि मेहता और सोनू पहुँचे भगवान शिव और पार्वती के दर्शन करने,एक्ट्रेसेस ने की फोटोज शेयर
तगड़ी है सुनयना-पलक की फैन फॉलोइंग
अंजलि मेहता और सोनू पहुँचे भगवान शिव और पार्वती के दर्शन करने पहुची, सुनयना और पलक की तो दोनों ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अहम रोल निभाते हैं। इस दौरान सुनयना येलो कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं वहीं, पलक व्हाइट कलर के सूट में गॉर्जियस लग रही थीं। नयना की भी सोशल मीडिया पर काफी फैन-फॉलोइंग है, वहीं, पलक ने भी कम समय में ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया है।
यह भी जाने
Viral: इंटरनेट पर वायरल हुईं छोटी ‘दया बेन’, फैंस बोले- ‘दिशा वकानी की जगह इसे ही रख लो
tarak mehta ka ulta chsama cast अंजलि मेहता और सोनू पहुँचे भगवान शिव और पार्वती के दर्शन करने,एक्ट्रेसेस ने की फोटोज शेयर