Tarak Mehta Ka ulta Chasma
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Tarak Mehta Ka ulta Chasma) तारक मेहता के दिलीप जोशी-मुनमुन दत्ता ने खुद को दिया बड़ा तोहफा एक ने खरीदी गाड़ी और एक ने खरीदा आलीशान घर जी है बबीताजी और जेठलाल ने दिवाली अवसर पर ही खुद को बड़े बड़े गिफ्ट दिए इस सीरियल के कुछ सितारों के लिए इस साल की दिवाली कुछ ज्यादा ही शुभ मनाई है। शो के मुख्य दो किरदारों ने ऐसी चीज खरीदी है जिससे इस बार की दिवाली उनके लिए दोगुनी खुशियां लेकर आई। इन दोनों किरदारों के नाम जेठालाल और बबीता जी हैं। छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शकों को आज मेकर्स की तरफ से बड़ा सरप्राइज मिला है। बीते 13 सालों से इस शो ने दर्शकों के दिलों में अपनी ऐसी जगह बना ली है जिसे कोई और शो नहीं ले सकता है
munmun datt’s new home
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Tarak Mehta Ka ulta Chasma) की मुनमुन दत्ता यानि बबीताजी ने अपना आलीशान घर की फ़ोटोज़ कुछ अपने intragram आकॉउन्ट पर शेयर की है। मुनमुन दत्ता ने इस साल दिवाली अपने नए घर में मनाई। जिसकी झलक उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरों के जरिए फैंस को दिखाई। नए घर की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए मुनमुन दत्ता ने अपने अब तक के सफर के बारे में भी बताया। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा- नया घर नई शुरुआत। आगे लिखा- ‘बीमार हो गई थी और ठीक भी हो गई। लेकिन अपने नए घर में नई शुरुआत करने के लिए काफी उत्साहित हूं। एक सपना अब पूरा हुआ। सोशल मीडिया से कुछ वक्त के लिए ब्रेक लिया था और मां और कुछ करीबी लोगों के साथ वक्त बिताया।
Tarak Mehta Ka ulta Chasma तारक मेहता के दिलीप जोशी-मुनमुन दत्ता ने खुद को दिया बड़ा तोहफा एक ने खरीदी गाड़ी और एक ने खरीदा आलीशान घर
babitaji look’s
तारक मेहता के दिलीप जोशी-मुनमुन दत्ता ने खुद को दिया बड़ा तोहफा एक ने खरीदी गाड़ी और एक ने खरीदा आलीशान घर, इस घर को घर बनाने में उन्होंने बहुत मेहनत की है। बबीताजी यानि मुनमुन दत्ता का ये आलीशान घर किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं हैं । घर के हर एक कोने को उन्होंने बड़े प्यार से सजाया है। इस रॉयल घर के अंदर कई बेहतरीन पेंटिंग्स और एंटीक चीज़ों को भी रखा गया। मुनमुन दत्ता के घर को गोल्डन थीम पर सजाया गया है। घर की दीवारों पर नक्काशी भी नज़र आ रही है। मुनमुन दत्ता के इस लग्जरी घर का डाइनिंग स्पेस भी बेहद खूबसूरत है। उन्होंने बताया है कि इस घर की डिजाइनिंग उन्होंने खुद किया है। उनके साथ दिवाली अपने तरीके से मनाई। शून्य से शुरुआत की और अब यहां तक पहुंच गई हूं। मैं अपने आप पर गर्व महसूस करती हूं। मेरी मेहनत का परिणाम आखिरकार मुझे मिल गया।
Tarak Mehta Ka ulta Chasma तारक मेहता के दिलीप जोशी-मुनमुन दत्ता ने खुद को दिया बड़ा तोहफा एक ने खरीदी गाड़ी और एक ने खरीदा आलीशान घर
jethalal buy a new car
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Tarak Mehta Ka ulta Chasma) तारक मेहता के दिलीप जोशी-मुनमुन दत्ता ने खुद को दिया बड़ा तोहफा एक ने खरीदी गाड़ी और एक ने खरीदा आलीशान घर मे एक ओर मुनमुन दत्ता ने अपने नए घर में दिवाली धूमधाम से मनाई तो वहीं जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी के घर इस दिवाली Kia Sonet subcompact SUV की न्यू कार खरीदी। जिसकी कीमत करीब 12.29 लाख रुपये है। सोशल मीडिया पर दिलीप जोशी की नई कार की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें वो अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। आपको बता दे की मालूम हो कि दिलीप जोशी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है जिसमें मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, यश, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, खिलाड़ी 420, हमराज, दिल है तुम्हारा, फिराक शामिल है। Tarak Mehta Ka ulta Chasma तारक मेहता के दिलीप जोशी-मुनमुन दत्ता ने खुद को दिया बड़ा तोहफा एक ने खरीदी गाड़ी और एक ने खरीदा आलीशान घर लिया ।
कितनी है कार की कीमत
दीपावली के शुभ पर्व पर दिलीप जोशी अपने घर में एक ब्रांड न्यू कार लाए हैं। सोशल मीडिया पर दिलीप जोशी और उनके नई कार की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। दिलीप जोशी के फैंस उन्हें दीपावली की बधाई के साथ नई कार लाने की बधाई भी दे रहे हैं। लेकिन दिलीप जोशी के फैंस के होश तो तब उड़ गए जब उन्हें दिलीप जोशी द्वारा खरीदे गए नए लग्जरियस कार की कीमत पता चली। दिलीप जोशी ने जो कार खरीदी है उसकी कीमत लाखों में है। इस कार की कीमत करीब 12.29 लाख रुपए है। वहीं दिलीप जोशी की नेट वर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 43 करोड़ रुपये है। तो वहीं वो तारक मेहता के एक एपिसोड के लिए डेढ़ लाख रुपये फीस चार्ज करते हैं। मुंबई में दिलीप अपने परिवार के साथ आलीशान घर में रहते हैं।
यह भी पढ़े
tarak mehta ka ulta chshma cast बबीताजी के फैंस की बड़ा झटका शैलेश लोढ़ा के बाद
Tarak Mehta Ka ulta Chasma तारक मेहता के दिलीप जोशी-मुनमुन दत्ता ने खुद को दिया बड़ा तोहफा एक ने खरीदी गाड़ी और एक ने खरीदा आलीशान घर