tarak mehta ka ulta chasma :- तारक मेहता में हुई नए एक्ट्रेस की एंट्री ये इस शो में लगाएगी मनोरंजन का तड़का तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शो में जल्द ही एक नए चेहरे की एंट्री होने जा रही है। कुछ समय से यह शो लगातार चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में इस शो में दया बेन के किरदार की दोबारा वापसी की बात सामने आई थी। इस बात की जानकारी खुद शो के मेकर असित मोदी ने दी थी। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि इस किरदार में दिशा वकानी वापसी करेंगी या किसी नए चेहरे को मौका दिया जाएगा।
शो में हुई नई एक्ट्रेस की एंट्री
इस बीच खबर है कि शो में जल्द ही एक्ट्रेस खुशबू पटेल की एंट्री होने जा रही है। शो में खुशबू को पोपटलाल के लव इंट्रेस्ट के रूप में दिखाया जाएगा। इस नए एंट्री से अब दर्शकों को शो में नया ट्विट्स देखने को मिल सकता है। इस शो को शैलेश लोढ़ा ने अलविदा कहा है। शुरुआत से ही इस शो से जुड़े शैलेश जल्द ही किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करते नजर आ सकते है।
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता में हुई नए एक्ट्रेस की एंट्री ये इस शो में लगाएगी मनोरंजन का तड़का
कौन कितनी बार बदला
इस सीरियल तारक मेहता (tarak mehta ka ulta chasma) में तारक मेहता का रोल पहले शैलेश लोढ़ा निभा रहे थे। लगभग 13-14 साल काम करने के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया और अब ये रोल सचिन श्रॉफ निभा रहे हैं। डॉक्टर हाथी के लिए 2 बार रिप्लेसमेंट हुई है। सोढ़ी के रोल के लिए 3 बार चेहरे बदले गए। मिसेज सोढ़ी के किरदार के लिए 2 बार, अंजलि मेहता के रोल के लिए 1 बार, सोनू के रोल के लिए 3 बार, नट्टू काका के रोल के लिए 1 बार, बावरी का चेहरा 1 बार बदला गया रीटा रिपोर्टर का फेस भी कई बार बदला जा चुका है।
घर-घर में फेमस हैं सारे किरदार
तारक मेहता (tarak mehta ka ulta chasma) के सभी किरदार जैसे जेठालाल, चंपकलाल, अय्यर, बबीता, आत्माराम भिड़े, माधवी भिड़े, गोगी, गोली, पोपटलाल… ये सारे नाम सुने सुने लग रहे हैं ना? लगे भी क्यों न ये देश के सबसे पॉपुलर सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma) के कैरेक्टर हैं और बच्चा हो या बूढ़ा इन कैरेक्टर्स से रूबरू है।भले ही शो में कई किरदारों के चेहरे लगातार बदल रहे हैं, लेकिन किरदार जैसे के वैसे ही हैं। ये शो आज भी उतना ही इंटेस्टेड है।
यह भी पढ़े
tarak mehta ka ulta chasma बबिताजी जी और जेठालाल दोनों ने ली सेल्फी ये देखकर अय्यर हुआ आगबबूला
tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता में हुई नए एक्ट्रेस की एंट्री ये इस शो में लगाएगी मनोरंजन का तड़का