tarak mehta ka ulta chasma :- बबिताजी को देख कर जेठालाल दिल हार बैठे फैंस ने धड़ाके से कमेंट में लिखा अरे यहाँ तो छोड़ दो तारक मेहता का शो लगातार 15 सालों से चलते आ रहा है। इसमें अब तक के 3500 एपिसोड को पूरा कर लिया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक दर्शको का मनोरंजन शो बना चूका है। इसमें के हर एक किरदार लोगो को बहुत पसंद आ रहे है। इन किरदारों को इतना फेमस कर दिया है की ये आपने रियल नमो से न जानकर शो क्व नामो से जाने जाते है। तारक मेहता शो में सबसे ज्यादा इंट्रेस्ट लेने वाले बबिताजी और जेठालाल है इन दोनों की तो बात ही अलग है।
tarak mehta ka ulta chasma बबिताजी को देख कर जेठालाल दिल हार बैठे फैंस ने धड़ाके से कमेंट में लिखा अरे यहाँ तो छोड़ दो!
तारक मेहता के शो में रविवार को इंडियन टेलीविजन एकैडमी अवार्ड फंक्शन में दोनों साथ नजर आए। बस इनको देखते ही फैंस सीटी मारना शुरू कर दिए। और जब बबिताजी को जेठालाल ने देख तो उन्हे देखते ही अपना दिल हार बैठे तभीफैंस ने कहा यहाँ तो शुरू मत हो जाओ। कार्यक्रम में दोनों की मुलाकात रेड कार्पेट पर हुई और हाथ मिलाते दिखे। फैंस इसी मौके की फ़िराक में रहते हैं। बबीता जी और जेठालाल को साथ में देखकर फैंस का एक्साइटमेंट हाई लेवल पर था। हालांकि बबीता जी तो खुलकर मिलती नजर आईं लेकिन जेठालाल थोड़े शरमा गए।
tarak mehta ka ulta chasma बबिताजी को देख कर जेठालाल दिल हार बैठे फैंस ने धड़ाके से कमेंट में लिखा अरे यहाँ तो छोड़ दो!
दोनों ने साथ में बहुत साडी फोटोज भी निकली अपने फैंस के लिए कुछ बातें भी कही और साथ में एंटरनमेंट भी कराया ये देख कर फैन ने लिखा, ‘क्या जेठाजी, इधर भी फ्लर्ट।’ फैंस बोले- अरे यहां भी शुरू हो गए…। इस तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं।
tarak mehta ka ulta chasma बबिताजी को देख कर जेठालाल दिल हार बैठे फैंस ने धड़ाके से कमेंट में लिखा अरे यहाँ तो छोड़ दो!
बता दे की ये शो कि शुरुवात साल 2008 से टीवी पर चालू था। इस धारावाहिक के 3,500 से भी अधिक एपिसोड पुरे कर चूका है। इस शो की टीआरपी की बात करें तो ये उस लिस्ट में टॉप 10 के भीतर रहता है। इससे आप शो की पॉपुलरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं।
यह ही पढ़े :-
tarak mehta ka ulta chasma बबिताजी को देख कर जेठालाल दिल हार बैठे फैंस ने धड़ाके से कमेंट में लिखा अरे यहाँ तो छोड़ दो!