Tarak Mehta Ka Ulta Chasma new 2023 जेठालाल के बेटे की हुई एंट्री, जानें कौन हैं राज अनादकट को रिप्लेस करने वाले नए टप्पू?
Tarak Mehta Ka Ulta Chasma जेठालाल के बेटे की हुई एंट्री, जानें कौन हैं राज अनादकट को रिप्लेस करने वाले नए टप्पू? तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 14 सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है। हमेशा आपने देखा होगा कि हर शो में एक या दो लीड कैरेक्टर्स होते हैं। छोटे पर्दे पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ulta Chasma) शो को लोग बड़े चाव से देखते हैं। इस सीरीज के नए एपिसोड्स की तरह ही पुराने एपिसोड्स भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं।
Tarak Mehta Ka Ulta Chasma new जेठालाल के बेटे की हुई एंट्री, जानें कौन हैं राज अनादकट को रिप्लेस करने वाले नए टप्पू?
ये सीरियल करीब 14 साल से दर्शकों के बीच आ रहा है। लेकिन TMKOC एक ऐसा शो है। जहां सभी किरदार काफी इंपोर्टेंट हैं। और उन्हें दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिलता है। जेठालाल, दयाबेन और बबीता जी के अलावा चाहे पोपटलाल हो या फिर भिड़े, शो के सभी किरदार बहुत फेमस हैं। इस बीच जब कोई किरदार शो छोड़ता है। तो फैंस काफी दुखी होते हैं। बीते दिनों पुराने टप्पू उर्फ राज अनादकट (Raj Anadkat) ने शो को अलविदा कह दिया था।
Tarak Mehta Ka Ulta Chasma new जेठालाल के बेटे की हुई एंट्री, जानें कौन हैं राज अनादकट को रिप्लेस करने वाले नए टप्पू?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में अभिनेता राज अनादकट ने टप्पू का किरदार निभाया था। उन्होंने कुछ महीने पहले सीरीज छोड़ने का फैसला किया था। बता दें कि अब इस सीरियल में अभिनेता नीतीश भलूनी टप्पू का किरदार निभाएंगे। इस बात की जानकारी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरीज के निर्माता असित मोदी ने एक वीडियो के जरिए दी।
Tarak Mehta Ka Ulta Chasma new जेठालाल के बेटे की हुई एंट्री, जानें कौन हैं राज अनादकट को रिप्लेस करने वाले नए टप्पू?
कौन हैं नीतीश भलूनी ?
नीतीश ‘मेरी डोली मेरे अंगना सीरियल में काम कर चुके हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नए टप्पू (Tarak Mehta Ka Ulta Chasma) के लिए सिलेक्ट हुए नीतीश भलूनी को पर्दे पर देखने के लिए लोग एक्साइटेड हैं। नीतीश के लिए TMKOC में आना शायद उनके करियर को एक शेप देने का काम करे हालांकि, ऐसा नहीं है कि वह इससे अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। वह आजाद चैनल पर आने वाले टीवी शो ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ में भी नजर आ चुके हैं।
यह भी पढ़े
Tarak Mehta Ka Ulta Chasma जेठालाल के बेटे की हुई एंट्री, जानें कौन हैं राज अनादकट को रिप्लेस करने वाले नए टप्पू?