Homeमनोरंजनतारक मेहता का उल्टा चश्मा में गरबा क्वीन दयाबेन की जल्द वापसी,...

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गरबा क्वीन दयाबेन की जल्द वापसी, ख़ुशी के मारे झूम उठा पूरा गोकुलधाम

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गरबा क्वीन दयाबेन की जल्द वापसी, ख़ुशी के मारे झूम उठा पूरा गोकुलधाम बीते 15 साल से लोगों का मनोरंजन करने वाला और हंसाने-गुदगुदाने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कुछ दिनों से कलाकारों और मेकर्स के विवादों, एक्टरों के लगातार शो छोड़ने को लेकर के सुर्खियों में बना हुआ है। बीते कुछ सालों में शो के कई कलाकारों ने इसे अलविदा कहा तो कुछ को रिप्लेस किया गया है। वहीं साल 2017 से शो की लीड किरदार दया बेन भी शो में नहीं हैं। लोगों को आज भी शो में इस किरदार को निभाने वालीं दिशा वकानी की वापसी का इंतजार है। ऐसे में अब इस किरदार को लेकर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक बड़ा बयान दिया है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की जल्द वापसी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ महीने पहले मेकर्स ने एक प्रोमो में दयाबेन की वापसी का इशारा किया था। जिसमें दया बेन की एक हल्की झलक नजर आई थी। जिसके बाद लोगों ने खुशी जताई थी कि आखिरकार शो में दया की वापसी हो गई है। लेकिन तब से अब तक ना तो दिशा वकानी शो में नजर आईं ना ही उनकी जगह किसी नई एक्ट्रेस ने इस रोल में एंट्री ली। वहीं अब असित मोदी ने दिशा वकानी और दयाबेन की एंट्री पर उठ रहे सारे सवालों के जवाब दे दिए हैं।

कब होंगी शो में दयाबेन की वापसी 

dayaben 91762404
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गरबा क्वीन दयाबेन की जल्द वापसी, ख़ुशी के मारे झूम उठा पूरा गोकुलधाम

तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारत ही नहीं विदेशो में भी खूब पसंद किया जाता है मुंबई में मीडिया से बात करते हुए असित मोदी से जब दया की वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इसका जवाब देना बहुत मुश्किल है। क्योंकि हम सबने पहले से ही यह मन बना रखा है कि अगर पुरानी दया भाभी यानी दिशा वकानी आए। हमारी भी बहुत कुछ यही इच्छा है। इसलिए मैं ईश्वर से यह मांगता हूं कि दिशा ही इस किरदार को निभाने के लिए वापस आ जाएं। लेकिन अब उनका पारिवार और निजी जीवन भी है, वह पारिवारिक जीवन को प्राथमिकता दे रही हैं। इसलिए उनकी वापसी कुछ मुश्किल लग रही है। लेकिन अब नया टप्पू आ गया है तो नई दया भाभी भी जल्द आ जाएगी। थोड़ा समय इंतजार कीजिए।

ये भी पढ़िए- सालो तक सड़को पर राज करने वाली Yamaha RX100 नए लुक के साथ फिर मचाएंगी धिंगाना, बेजोड़ मजबूती और कम कीमत में मिलेंगे झक्कास फीचर्स

नए टप्पू की हुई तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में वापसी 

आपको बता दें कि इसी बातचीत के दौरान असित ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के नए टप्पू की एंट्री की ऑफिशियल घोषणा की। क्योंकि कुछ महीने पहले यह किरदार निभाने वाले को राज अनादकट भी शो से विदा ले चुके थे। तो अब इस किरदार के लिए असित ने नितीश भुलानी को चुना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular