tarak mehta ka ulta chasma episode मे क्या नई दयाबेन बनकर आएंगी काजल पिसल,जो रियल लाइफ मे बेहद ग्लैमरस है जिसे देख कर बबीताजी भी दग रह गई
tarak mehta ka ulta chasma episode
(तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma episode) मे क्या नई दयाबेन बनकर आएंगी काजल पिसल,जो रियल लाइफ मे बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस है जिसे देख कर बबीताजी भी दग रह गई। इस tarak mehta ka ulta chasma episode टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ नई दयाबेन की एंट्री को लेकर सुर्खियों में हैं। शो से जब से अभिनेत्री दिशा वकानी ने विदाई ली है तबसे दर्शकों को सालों से नई दयाबेन की वापसी का इंतजार है। इस किरदार की पॉपुलैरिटी के कारण इसके लिए कई अभिनेत्रियों के नाम सामने आए थे। इसमें अभिनेत्री काजल पिसल का नाम भी शामिल रहा है। काजल पिसल तारक मेहता शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन का किरदार निभाती नजर आएंगी।
लेकिन अब इन खबरों पर खुद प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) ने रोक लगा दी है। असित कुमार मोदी ने दायबेन के किरदार के लिए काजल पिसल के नाम को सिर्फ अफवाह बताया है। असित मोदी ने कुछ वक्त पहले इंडरव्यू में ये भी कहा था कि दयाबेन के कैरेक्टर के लिए ऑडिशन शुरू हो चुके हैं। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो को नई दयाबेन मिल चुकी है। एक इंटरव्यू में प्रोड्यसर ने काजल पिसल की ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन के रूप में वापसी का जिक्र किया. उन्होंने दावा किया कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है।
यह भी जाने Nora Fatehi Dress नोरा फतेही ग्रीन कलर की ड्रेस में दिखाया अपना ग्लैमरस अंदाज़, बोल्ड लुक को देखकर दिलकश अदाओं से मचाई तबाही
काजल पिसल बेहद ही ग्लैमरस
बता दें काजल पिसल रियल लाइफ में बेहद ही ग्लैमरस हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इस बात का सबूत है। इस किरदार का अपना एक अनोखा यूनिक बोलने का स्टाइल है। इसलिए इस रोल में किसी एक्टर के लिए फिट होना एक मुश्किल टास्क हो सकता है। इस रोल के लिए दिशा वकानी को रिप्लेस करने काजल पिसल का नाम काफी समय से चर्चा में था। अब प्रोड्यूसर ने खुद इस रोल को लेकर सच्चाई सामने रखी है।
tarak mehta ka ulta chasma episode मे क्या नई दयाबेन बनकर आएंगी काजल पिसल,जो रियल लाइफ मे बेहद ग्लैमरस है जिसे देख कर बबीताजी भी दग रह गई